प्राइम साइट और ब्राइट नियोन का एग्रीमेंट रद्द
Advertisement
होर्डिंग में फर्जीवाड़ा, नगर निगम को 45 करोड़ रुपये का लगा चूना
प्राइम साइट और ब्राइट नियोन का एग्रीमेंट रद्द धनबाद : नगर निगम में होर्डिंग लगाने में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. होर्डिंग की जगह यूनिपोल लगाकर नगर निगम को लगभग 45 लाख रुपये के राजस्व का चूना लगाया गया है. पिछले तीन साल से निगमकर्मी व होर्डिंग कंपनियों की मिलीभागत से यह खेल चल रहा […]
धनबाद : नगर निगम में होर्डिंग लगाने में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. होर्डिंग की जगह यूनिपोल लगाकर नगर निगम को लगभग 45 लाख रुपये के राजस्व का चूना लगाया गया है. पिछले तीन साल से निगमकर्मी व होर्डिंग कंपनियों की मिलीभागत से यह खेल चल रहा था. नगर आयुक्त ने जांच में गड़बड़ी पकड़ी और विज्ञापन कंपनी ब्राइट नियोन व प्राइम साइट का एग्रीमेंट सोमवार को रद्द करते हुए दोनों कंपनियों को 45 लाख रुपया जमा करने का निर्देश दिया. समयावधि के अंदर राशि जमा नहीं करने पर प्राथमिकी की चेतावनी दी है.
क्या है मामला : वर्ष 2016 में नगर निगम व विज्ञापन कंपनी ब्राइट नियोन व प्राइम साइट के बीच करार हुआ था. प्राइम साइट को नौ व ब्राइट नियोन को पांच होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गयी थी. दोनों कंपनियों ने होर्डिंग की जगह यूनिपोल लगा लिया. नगर निगम की होर्डिंग का 290 रुपये प्रति वर्गफुट व यूनिपोल का 400 रुपये वर्ग फुट (एक साल) की दर निर्धारित है.
दोनों होर्डिंग कंपनियों ने होर्डिंग की दर से भुगतान किया, जबकि 14 जगहों पर यूनिपोल लगा था. नगर निगम ने दोनों होर्डिंग कंपनियों के खिलाफ वर्ष 2016 से लेकर 2019 तक यूनिपोल की दर के साथ 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. प्राइम साइट पर 27 लाख व ब्राइट नियोन पर 17 लाख रुपया निगम का बकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement