धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार काे पांचवीं सूची जारी कर दी. इस सूची में आठ प्रत्याशियाें के नाम हैं. पार्टी ने कांके से विधायक डॉ जीतूचरण राम का टिकट काट दिया है, जबकि टुंडी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय के पुत्र विक्रम पांडेय काे पार्टी ने उतारा. टुंडी से अभी आजसू के राजकिशाेर महताे विधायक हैं.
Advertisement
टुंडी से रवींद्र पांडेय के पुत्र विक्रम काे उतारा
धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार काे पांचवीं सूची जारी कर दी. इस सूची में आठ प्रत्याशियाें के नाम हैं. पार्टी ने कांके से विधायक डॉ जीतूचरण राम का टिकट काट दिया है, जबकि टुंडी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय के पुत्र विक्रम पांडेय काे पार्टी ने उतारा. टुंडी […]
पार्टी ने रामगढ़, बड़कागांव, डुमरी, गाेमियां, जमशेदपुर पश्चिम, कांके, टुंडी और पाकुड़ सीट के लिए उम्मीदवार घाेषित कर दिये. रामगढ़ सीट चंद्रप्रकाश चाैधरी के सांसद बन जाने के बाद खाली है. भाजपा ने यहां से रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू पर भराेसा जताया है. बड़कागांव सीट से पूर्व विधायक लोकनाथ महताे, डुमरी से प्रदीप साहू, गाेमिया से लक्ष्मण नायक और कांके से समरी लाल प्रत्याशी बनाये गये हैं. समरी लाल वरिष्ठ नेता हैं और छात्र आंदोलन की उपज रहे हैं.
जमशेदपुर पश्चिम से देवेंद्र सिंह काे पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. हालांकि उन्हाेंने पहले ही नामांकन कर लिया है. पर उनके नाम की घाेषणा बुधवार को की गयी. जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय विधायक हैं, जिनका टिकट काट दिया गया है. हालांकि उन्हाेंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. श्री राय बताैर निर्दलीय प्रत्याशी मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
इस घाेषणा के बाद भाजपा ने कुल 79 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिये हैं, जबकि हुसैनाबाद में निर्दलीय को समर्थन दिया है. इस तरह सिर्फ सिल्ली सीट को छोड़ कर सभी 80 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सिल्ली सीट पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो चुनाव लड़ रहे हैं.आजसू से गठबंधन टूटने के बाद भी भाजपा ने यह सीट खाली छोड़ दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement