एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग का निदेशक है कुंभनाथ सिंह
Advertisement
कुंभनाथ सिंह ने अधिकारी को पीटा अफसर बाेले, काम करना मुश्किल
एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग का निदेशक है कुंभनाथ सिंह भौंरा अंतर्गत फोर ए पैच आउटसोर्सिंग का है मामला भौंरा : पूर्वी झरिया क्षेत्र भौंरा अंतर्गत फोर ए पैच आउटसोर्सिंग में कम होल में ब्लास्टिंग करने से नाराज एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह ने बुधवार को अपना आपा खो दिया. उन्होंने परियोजना में बीसीसीएल […]
भौंरा अंतर्गत फोर ए पैच आउटसोर्सिंग का है मामला
भौंरा : पूर्वी झरिया क्षेत्र भौंरा अंतर्गत फोर ए पैच आउटसोर्सिंग में कम होल में ब्लास्टिंग करने से नाराज एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह ने बुधवार को अपना आपा खो दिया. उन्होंने परियोजना में बीसीसीएल के ब्लास्टिंग अधिकारी एसके सिंह के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी.
पीड़ित अधिकारी ने घटना की लिखित शिकायत भौंरा साउथ कोलियरी के पीओ एस माजी से की है. पीओ निदेशक के खिलाफ एफआइआर की तैयारी में लगे हैं. इस घटना से कोयला अधिकारियों में रोष व्याप्त है. अधिकारियाें ने बैठक कर घटना की निंदा की और तत्काल दाेषी पर कार्रवाई की मांग की. अधिकारियाें ने कहा : ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल है.
कैसे, क्या हुआ : घटना के संबंध में ब्लास्टिंग अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि परियोजना में करीब 225-230 होल किये गये थे. कुछ होल बस्ती के पास होने के कारण उनमें बारूद नहीं डाला गया, जबकि कुछ होल में बारूद इसलिए नहीं डाला गया कि वहां का तापमान काफी अधिक था. इससे दुर्घटना होने की आशंका थी. शेष करीब 100 होल में ब्लास्टिंग की तैयारी चल रही थी, तभी कुंभनाथ सिंह आये औऱ कहने लगे कि इतना कम होल में क्यों ब्लास्टिंग कर रहे हो. जब उनको कारण बताया गया, तो अचानक अधिकारी पर उन्हाेंने हाथ छोड़ दिये औऱ गाली गलौज करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement