27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूली में छह लाख के जेवर व 60 हजार नकद की चोरी

भूली : भूली ओपी अंतर्गत गफ्फार कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी मो. कासिम के घर से छह अक्तूबर की रात छह लाख की ज्वेलरी और 60 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली गयी. मो कासिम बीसीसीएल के एरिया-6 गोंदूडीह कोलियरी में कार्यरत हैं. कासिम ने अपनी भगनी के निकाह के लिए ज्वेलरी बनवाये थे. निकाह […]

भूली : भूली ओपी अंतर्गत गफ्फार कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी मो. कासिम के घर से छह अक्तूबर की रात छह लाख की ज्वेलरी और 60 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली गयी. मो कासिम बीसीसीएल के एरिया-6 गोंदूडीह कोलियरी में कार्यरत हैं. कासिम ने अपनी भगनी के निकाह के लिए ज्वेलरी बनवाये थे. निकाह इसी माह के 17 अक्तूबर को मधुपुर में होना है.

भगनी के निकाह के बाकी सामानों की खरीदारी के लिए मो कासिम छह अक्तूबर की सुबह अपनी ससुराल कतरास गये थे. सामान खरीदारी में रात हो जाने की वजह से कासिम ससुराल में ही रुक गये और जब अगले दिन सात अक्तूबर की सुबह वापस गफ्फार कॉलोनी स्थित अपने घर आये तो देखा कि घर के अंदर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं.
भुक्तभोगी मो कासिम के मुताबिक चोर बाउंड्रीवाल के सहारे छत पर जाकर ऊपर की सीढ़ी से घर के अंदर घुसे थे. चोरों ने घर के अंदर के दो दरवाजे को सब्बल के सहारे तोड़ा था. कासिम के बेडरूम में अलमीरा से ज्वेलरी और नकद रुपये निकाल लिये.
इस दौरान चोरों ने घर में रखे कुछ खाने के सामानों को खाया और ड्राइ फूड काजू, किसमिस, बादाम, बिस्कुट, मिक्सचर, चायपत्ती, गोलकी सहित अन्य खाद्य सामग्री चुरा ले गये. भुक्तभोगी मो कासिम ने भूली पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी. पुलिस ने कासिम के घर पर आकर छानबीन की. फिलहाल पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
नावाडीह में ताला तोड़ घर में लाखों की चोरी
धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह श्री राम कुंज स्थित एक मकान में ताला तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी कर ली गयी. गृहस्वामी राकेश तिवारी ने इसकी प्राथमिकी धनबाद थाना में दर्ज करवायी है. बताया कि सात अक्तूबर की रात वह अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा घूमने के लिए निकले थे. कतरास जाने के क्रम में ज्यादा देर हो गयी, इसलिए वह अपने गांव काकोमठ में ही रुक गये. सुबह जब अपने नावाडीह स्थित घर आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है.
अंदर घुसने पर घर का समान बिखरा था. अलमीरा का लॉक भी टूटा हुआ था और उसमें रखे गहने व रुपये गायब थे. बताया कि 25 हजार नगद सहित एक गले की हार, दो सोने की चेन, एक हीरा की अंगूठी, तीन सोने की अंगूठी, दो चांदी का चम्मच, तीन जोड़ा चांदी का पायल, तीन सोने का लॉकेट और आठ जोड़ा चांदी की नथिया गायब थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें