Advertisement
धनबाद : सुरक्षा, ट्रैफिक, सफाई की हो मुकम्मल व्यवस्था
दुर्गा पूजा समितियों ने कहा. केवल जिम्मेदारी बांटे नहीं, ले भी प्रशासन धनबाद : दुर्गोत्सव के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा, ट्रैफिक, सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हो, ताकि श्रद्धालु निर्बाध तरीके से पूजा पंडालों का भ्रमण कर सकें. इसके साथ ही जल संकट व बिजली संकट से निजात के लिए फौरी कार्रवाई हो. भीड़-भाड़ वाले […]
दुर्गा पूजा समितियों ने कहा. केवल जिम्मेदारी बांटे नहीं, ले भी प्रशासन
धनबाद : दुर्गोत्सव के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा, ट्रैफिक, सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हो, ताकि श्रद्धालु निर्बाध तरीके से पूजा पंडालों का भ्रमण कर सकें. इसके साथ ही जल संकट व बिजली संकट से निजात के लिए फौरी कार्रवाई हो. भीड़-भाड़ वाले इलाके में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था हो. खासकर महिलाओं के लिए. एक केंद्रीय दुुर्गा पूजा समिति भी बने, जिससे समस्याओं को गंभीरता से प्रशासन के सामने रखा जा सके.
ये बातें गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित एक परिचर्चा के दौरान शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने कहीं. कमेटी के सदस्यों का कहना है कि पूजा को लेकर हर तरह की जिम्मेदारी उन लोगों पर ही थोप दी जाती है. सीसीटीवी लगाने, वॉच टावर बनाने सहित 18 सूत्री निर्देश दिये गये हैं. इसका पालन छोटी पूजा समितियों के लिए संभव नहीं है.
इस वर्ष भारी बारिश के कारण पूजा समितियों पर जगह-जगह स्टोन डस्ट डलवाने, पंडाल निर्माण पर अतिरिक्त खर्च करने की जिम्मेदारी आ गयी है. दुर्गा पूजा में प्रशासन व नगर निगम भी जिम्मेदारी ले. सुरक्षा के नाम पर पंडालों में दो-तीन पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति होती है. वे भी अपना नंबर दे कर सारा भार पूजा कमेटियों को दे कर निश्चिंत हो जाते हैं. सफाई तक कमेटियों को खुद करानी पड़ाती है. नगर निगम शुल्क लेकर भी हर जगह सफाई व स्टोन डस्ट की व्यवस्था करा दे.
और क्या-क्या सुझाव
पूजा पंडालों के पास पहले से लगे चापानल, जो खराब हैं, उन्हें तुरंत ठीक कराया जाये.
झारखंड मैदान से मनईटांड़ तक सुरक्षा का व्यापक इंतजाम हो.
पुलिस अधिकारी, जवान ड्यूटी स्थल पर पहुंचे हैं कि नहीं इसकी भी जांच हो.
पूजा पंडालों से जल निकासी की व्यवस्था हो.
शराब पी कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई हो.
मुख्य सड़क पर किसी को भी वाहन की पार्किंग की सुविधा नहीं मिले.
वीवीआइपी कल्चर पर रोक लगे.
सड़कों के गड्ढों को तत्काल भरा जाय
ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो.
सिर्फ गाना सुना कर नहीं, बल्कि कचरा उठा कर जाये निगम की गाड़ी.
पूजा पंडालों के अगल-बगल से कचरा का उठाव हो.
सरकारी सीसीटीवी को ठीक कराये प्रशासन.
ड्रोन कैमरे की भी जगह-जगह व्यवस्था हो.
वन-वे ट्रैफिक, पार्किंग को लेकर हो सख्त व्यवस्था
कई पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा कि मेला के दौरान शहर तथा जिले के दूसरे प्रमुख क्षेत्रों में भी ट्रैफिक को लेकर विशेष काम करने की जरूरत है.
वन-वे ट्रैफिक तथा वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थल पर ही हो. पर्याप्त संख्या में ट्रेंड पुलिस जवानों की तैनाती होनी चाहिए. पार्क मार्केट हीरापुर, बैंक मोड़, पुराना बाजार में भीड़ के समय चार पहिया वाहनों को किसी भी शर्त पर घुसने नहीं देना चाहिए. हर पंडाल के समीप कम से कम एक मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था हो. साथ ही पेयजल की व्यवस्था भी नगर निगम को करानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement