7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : पंडालों के खुलने लगे पट, होंगे मां के दर्शन

आज षष्ठी पूजा के साथ बढ़ने लगेगी दुर्गा पूजा की रौनक देवी के दर्शन को उमड़ने लगी है भक्तों की भीड़, जमने लगा मेला पंडाल की सजावट में चार चांद लगा रही आकर्षक लाइटिंग धनबाद : कोयलांचल में दुर्गोत्सव का आनंद बढ़ने लगा है. गुरुवार को कुछ स्थानों पर पूजा पंडालों के पट खुले तथा […]

आज षष्ठी पूजा के साथ बढ़ने लगेगी दुर्गा पूजा की रौनक
देवी के दर्शन को उमड़ने लगी है भक्तों की भीड़, जमने लगा मेला
पंडाल की सजावट में चार चांद लगा रही आकर्षक लाइटिंग
धनबाद : कोयलांचल में दुर्गोत्सव का आनंद बढ़ने लगा है. गुरुवार को कुछ स्थानों पर पूजा पंडालों के पट खुले तथा भक्तों ने मां के दर्शन किये. शुक्रवार की रात तक सभी पूजा पंडालों के पट खुल जायेंगे. षष्ठी पूजा के साथ ही पंडालों में पांच दिवसीय पूजनोत्सव शुरू हो जायेगा.आज शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन देवी दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कन्द माता का पूजन हुआ. आज हीरापुर में दो पूजा पंडालों का उद्घाटन हुआ.
यहां भक्तों ने देवी का दर्शन किया. साथ ही दूसरे पूजा पंडालों को भी आज आयोजन समिति के सदस्य अंतिम रूप देने में लगे रहे. कई पंडालों में देर रात को देवी की मूर्तियां पहुंची. हालांकि यहां पूजा षष्ठी को ही होगी. पूजा आयोजन समितियों के तरफ से भी लगभग सभी स्थानों पर आज से ही लाइटिंग की व्यवस्था कर दी गयी है. मेला भी कल से शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है.
बंगाली कल्याण समिति की ओर से जिला परिषद मैदान में पहली बार शारदीय नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को एसएसपी कौशल किशोर की धर्मपत्नी डॉ आस्था रमन, डीडीसी की धर्मपत्नी श्रुति श्रेय, दिल्ली पब्लिक स्कूल की उप प्राचार्या शर्मिला सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, डीडीसी शशि रंजन, वार्ड 31 के पार्षद अंकेश राज, पार्षद प्रियरंजन ने पंडाल का उद्घाटन किया. मौके पर समिति की सदस्यों और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. संगीता गांगुली ने गणेश वंदना पर मोहक नृत्य किया.
सदस्यों ने उदबोधिनी संगीत शिशिरे शिशिरे शारदो.., आकाशे भोरेर आगोमोनी… पर मोहक प्रस्तुति देकर वाह वाही लूटी. ऐरिना चौधुरी ने शक्ति रूपे भक्ति रूपे गीत पर मां की स्तुति की. समिति की महिला सदस्यों ने महिषासुर मर्दिनी पर नृत्य किया. राजदीप, अर्जित बनर्जी ने गाना पेश किया. मंच संचालन रूमा घोष व धन्यवाद ज्ञापन सुजाता रंजन ने किया.
बंगाली वेलफेयर सोसायटी की ओर से चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित पूजा पंडाल का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. मुख्य अतिथि बुजुर्ग पंचकौड़ी मजूमदार (95 वर्ष) एवं अन्य अतिथि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, एसएसपी कौशल किशोर, आइआइटी आइएसएम के डायरेक्टर राजीव शेखर, जिला परिषद सदस्य प्रियंका पाल ने संयुक्त रूप से पंडाल का उद्घाटन किया. इस बार पंडाल ग्रामीण परिवेश की थीम पर सजाया गया है. कार्यक्रम को लेकर सोसायटी के सदस्य सक्रिय हैं. पूजा का है पांचवा साल : इस बार का पंडाल बिचाली से बनाया गया है.
गांव में दुर्गोत्सव कैसे मनाया जाता है इसकी झलक दिख रही है. पंडाल के बाहर बैलगाड़ी और धान की कोठी रखी गयी है. पंडाल में प्रवेश करने पर ढाक बजाते ढाकी, पूजा का आनंद लेते बच्चे, दुर्गा पूजा की खुशी में अपनी-अपनी झोपड़ी सजाती महिलाएं, कलरव करते पक्षी एवं अन्य दृश्य लोगों का मन हो रहे हैं.
आज कई पूजा पंडालों का उद्घाटन
पूजा पंडाल उद्घाटनकर्ता समय
नया बाजार सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी मेयर संध्या सात बजे
सत्यम शिवम सुंदरम समिति झारखंड मैदान विधायक राज सिन्हा,एसडीओ संध्या सात बजे
यूथ क्लब दुर्गा पूजा समिति एलसी रोड एसएसपी संध्या सात बजे
पूजा पंडाल उद्घाटनकर्ता समय
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति दरी मुहल्ला विधायक राज सिन्हा, चेतन गोयनका संध्या सात बजे
न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, अशोक सिंह संध्या सात बजे
नवयुवक संघर्ष समिति मनईटांड़ समिति के सदस्य शाम साढ़े पांच बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें