27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित वर्ग के विद्यार्थियों की मदद करेगी सरकार : ढुलू

जोड़ापोखर : हाड़ी समाज शैक्षणिक विकास अभियान, धनबाद ने जेलगोड़ा अतिथि गृह सभागार में रविवार को पांचवें वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने किया. श्री महतो ने कहा कि जिले में जो भी दबे-कुचले, शोषित दलित वर्ग के विद्यार्थी शिक्षा में अभिरुचि रखते हैं, उन्हें राज्य […]

जोड़ापोखर : हाड़ी समाज शैक्षणिक विकास अभियान, धनबाद ने जेलगोड़ा अतिथि गृह सभागार में रविवार को पांचवें वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने किया.

श्री महतो ने कहा कि जिले में जो भी दबे-कुचले, शोषित दलित वर्ग के विद्यार्थी शिक्षा में अभिरुचि रखते हैं, उन्हें राज्य सरकार के अलावा हर तरह का सहयोग किया जायेगा. किसी तरह की आर्थिक कठिनाई नहीं आने देंगे.
नेट उत्तीर्ण करने वाली समाज की पहली छात्रा पूजा कुमारी को सम्मानित किया गया. मैट्रिक की परीक्षा में 31, इंटरमीडिएट में 21 के अलावा 50 छात्र व 110 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत करने वालों में बाघमारा प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह भी शामिल थे.
अध्यक्षता भरत हरि व संचालन सुभाष हरि ने किया. सफल बनाने वालों में हरिपथ हरि, धुरन हरि, नारायण हरि, लखन हरि, सुभाष हरि, सोनू हरि, प्रदीप हरि, राजेश हरि, सुरेश हरि, सपन हरि, नरेंद्र हरि, चंदन हरि, सुबोध हरि, दीपक हरि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें