धनबाद : पुटकी निवासी ब्यूटी कुमार नामक महिला ने शनिवार को बीच सड़क पर अपने पति मुकेश पासवान की पिटाई की और उसे महिला थाना के हवाले कर दिया. उसने उसके खिलाफ लिखित शिकायत भी की है. मुकेश को हिरासत में ले महिला थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार ब्यूटी अपनी मां के साथ आज कोर्ट आयी हुई थी. इस दौरान कोर्ट रोड पर उसकी नजर मुकेश पासवान पर पड़ गयी और तूतू मैंमैं शुरू हो गयी. ब्यूटी कुमार व उसकी मां ने मुकेश की जमकर पिटाई की. दोनों उसे थाना ले जाने लगे तो मुकेश जमीन पर लेट गया और थाना जाने से इंकार करने लगा. लेकिन मां-बेटी उसे जबरदस्ती घसीटते हुए महिला थाना ले गयी और उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवायी.
दूसरी लड़की से है चक्कर : ब्यूटी ने बताया कि मुकेश पासवान बिहारशरीफ का रहने वाला है. वर्ष 2012 में शादी हुई और उससे एक बच्चा भी हुआ. लेकिन दहेज को लेकर यह प्रताड़ित करता था और एक दिन जलाने का प्रयास किया. इसके बाद ससुराल छोड़ कर वह अपने मैके पुटकी आ गयी. मुकेश का चक्कर किसी अन्य लड़की से है. हम लोगों ने थाना में इसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया और कोर्ट से कई बार इसे बुलाया गया, लेकिन यह नहीं आता था. आज यह पकड़ा गया और इसे हम लोगों ने थाना के सुपुर्द कर दिया है.