धनबाद : धनबाद की न्यू इनकम टैक्स कॉलोनी (खड़ेश्वरी मंदिर रोड) में गुरुवार को सुबह दस बजे आदित्य कुमार नामक एक आठ वर्षीय बालक ने वीडियो गेम खेलते-खेलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में तीसरी का छात्र था. घटना के वक्त पिता सुनील कुमार चौधरी घर में ही थे और मां खाना बना रही थी. लेकिन किसी को इसका आभास नहीं था. परिजनों के अनुसार आदित्य को मोबाइल की लत थी.
घटना के वक्त कमरे में उसका छोटा भाई अंतरम कुमार भी था. वह कक्षा एक का छात्र है. आदित्य ने पहले उसे कमरे से भगाया और उसके बाद दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली. उसने टेबल पर कुर्सी रखा. फिर मां के दुपट्टे को फंदा बनाया और पंखे से झूल गया. पिता के आते ही ले लेता था मोबाइल
आदित्य के पिता के अनुसार उसे मोबाइल की लत थी. मां के मोबाइल की स्क्रीन टूट गयी थी, इसलिए वह पिता के आने का इंतजार करता था. उनके आते ही वह मोबाइल ले लेता था. वह गेम खेलने और यू-ट्यूब वीडियो देखने का शौकीन था. उन्होंने और पत्नी ने बेटे को कई बार समझाया भी था. मगर वह मानता नहीं था. गुरुवार की सुबह भी वह मोबाइल पर गेम खेल रहा था. पिता के मोबाइल में उसने काफी गेम व नये एप डाउनलोड कर रखे थे. उसमें एक गेम इको पुल और दूसरा गेम राइज ऑन है. इसके अलावा कई दूसरे गेम भी मौजूद हैं.
सामान्य थी बच्चे की गतिविधि : परिजनों के अनुसार सुबह से बच्चे की गतिविधि सामान्य थी. पिता का मोबाइल लेकर उसमें व्यस्त हो गया. किसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक क्या बात हुई कि उसने आत्महत्या कर ली.
इनपुट 1-मुंबई में 14 साल के बच्चे ने दी थी जान
मुंबई के अंधेरी में 14 साल के एक बच्चे ने 29 जुलाई 2017 को अपनी सोसाइटी (एम्पायर हाइट्स) से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. तब आत्महत्या के पीछे ‘ब्लू व्हेल गेम’ को वजह बताया गया था. पुलिस ने कहा था कि 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले उस बच्चे ने खुदकुशी से पहले अपने इरादे के बारे में दोस्तों को सोशल साइट पर भी बताया था.
इनपुट 2-कोटा में चूड़ी-मंगलसूत्र पहनकर लगायी थी फांसी
राजस्थान के कोटा में 17 जून को 12 साल के एक लड़के ने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए फांसी लगा ली थी. जान देने के समय वह कमरे में अकेला था और हाथों में चूड़ियां व गले में एक मंगलसूत्र भी पहन रखा था. घरवालों का कहना था कि वह मोबाइल पर ब्लू व्हेल जैसा कोई गेम खेलता रहता था. बच्चे का नाम कुशाल और विज्ञान नगर निवासी फतेहचंद का पुत्र था.