धनबाद: 11 से 24 जुलाई तक जिले में होने वाले परिवार स्वास्थ्य पखवारा को लेकर सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पखवारा में अधिक-अधिक से लोगों को जोड़ना है.
पखवारा आठों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में होने हैं. पखवारा में नसबंदी, बंध्याकरण, कॉपर टी, माला डी, कंडोम आदि वितरित किये जायेंगे. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सकों को हर दिन की रिपोर्ट मुख्यालय को देने की बात कही. नसबंदी के लिए 630, बंध्याकरण के लिए 1650 व कॉपर टी, माला डी, कंडोम आदि वितरण के लिए 4050 का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर डॉ जीसी वर्मा, डॉ बीके गोस्वामी, डॉ आलोक विश्वकर्मा आदि चिकित्सक मौजूद थे. पखवारा की शुरुआत सीएचसी से रैली निकाल कर की जायेगी. टुंडी विधायक मथुरा महतो मुख्य अतिथि होंगे. रैली सदर सीएसची से निकाली जायेगी. इसमें सहियाएं भी शामिल होंगी.
नसबंदी के लिए 11 सौ व बंध्याकरण पर छह सौ
सीएस ने बताया कि शिविर में नसबंदी कराने वाले पुरुष को 11 सौ रुपये व प्रेरक को दो सौ रुपये दिये जायेंगे. वहीं बंध्याकरण करने वाली महिला को छह सौ रुपये व प्रेरक को डेढ़ सौ रुपये दिये जायेंगे. इसके साथ कॉपर टी लगाने वाली महिला को तीस रुपये दिये जायेंगे. सदर ओपीडी में नसबंदी की जायेगी. यहां बगल में रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.