धनबाद: पुलिस लाइन में कैंटीन खुलने जा रहा है. सार्जेट मेजर विजय सिंह ने बताया कि धनबाद पुलिस लाइन में कैंटीन खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. जुलाई माह के अंत तक कैंटीन खुल जायेगा.
इससे धनबाद जिला पुलिस बल को बहुत फायदा मिलेगा. हालांकि जानकारों का कहना है कि धनबाद का कैंटीन राज्य के कुछ अन्य जिलों से महंगा होगा. क्योंकि यहां कैंटीन के सामानों के लिए वैट की राहत नहीं दी है. सीआइएसएफ को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. मुनीडीह में सीआइएसएफ का सेंट्रल पुलिस कैंटीन है.
यहां पर पिछले दो सालों से राज्य सरकार द्वारा वैट लिया जा रहा है. मुनीडीह सेंट्रल पुलिस कैंटीन से आआरबी वन जामताड़ा, जैप पांच देवघर, पुलिस लाइन दुमका, पुलिस लाइन साहेबगंज, पुलिस लाइन धनबाद, पुलिस लाइन पाकुड़, जैप थ्री धनबाद व पुलिस लाइन देवघर कैंटीन का समन्वय किया गया है. ऐसे में यहां से सामान लेने वाले कैंटीन को भी वैट देना पड़ेगा. जबकि पांच मास्टर कैंटीन से जुड़े जिला पुलिस को वैट से मुक्त रखा गया है. इसमें टीसी एंड ए बीएसएफ मेरू कैंप हजारीबाग, सीटीसी सीआरपीएफ धुर्वा रांची, 106 आरएएफ सीआरपीएफ नेपाली बिल्डिंग जमशेदपुर, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर सेंबो रांची. ऐसे में एक ही राज्य के पुलिस बल को अलग-अलग दर पर कैंटीन से सामान खरीदना पड़ेगा.