19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माह के अंत तक पुलिस लाइन में खुलेगा कैंटीन

धनबाद: पुलिस लाइन में कैंटीन खुलने जा रहा है. सार्जेट मेजर विजय सिंह ने बताया कि धनबाद पुलिस लाइन में कैंटीन खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. जुलाई माह के अंत तक कैंटीन खुल जायेगा. इससे धनबाद जिला पुलिस बल को बहुत फायदा मिलेगा. हालांकि जानकारों का कहना है कि धनबाद का कैंटीन […]

धनबाद: पुलिस लाइन में कैंटीन खुलने जा रहा है. सार्जेट मेजर विजय सिंह ने बताया कि धनबाद पुलिस लाइन में कैंटीन खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. जुलाई माह के अंत तक कैंटीन खुल जायेगा.

इससे धनबाद जिला पुलिस बल को बहुत फायदा मिलेगा. हालांकि जानकारों का कहना है कि धनबाद का कैंटीन राज्य के कुछ अन्य जिलों से महंगा होगा. क्योंकि यहां कैंटीन के सामानों के लिए वैट की राहत नहीं दी है. सीआइएसएफ को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. मुनीडीह में सीआइएसएफ का सेंट्रल पुलिस कैंटीन है.

यहां पर पिछले दो सालों से राज्य सरकार द्वारा वैट लिया जा रहा है. मुनीडीह सेंट्रल पुलिस कैंटीन से आआरबी वन जामताड़ा, जैप पांच देवघर, पुलिस लाइन दुमका, पुलिस लाइन साहेबगंज, पुलिस लाइन धनबाद, पुलिस लाइन पाकुड़, जैप थ्री धनबाद व पुलिस लाइन देवघर कैंटीन का समन्वय किया गया है. ऐसे में यहां से सामान लेने वाले कैंटीन को भी वैट देना पड़ेगा. जबकि पांच मास्टर कैंटीन से जुड़े जिला पुलिस को वैट से मुक्त रखा गया है. इसमें टीसी एंड ए बीएसएफ मेरू कैंप हजारीबाग, सीटीसी सीआरपीएफ धुर्वा रांची, 106 आरएएफ सीआरपीएफ नेपाली बिल्डिंग जमशेदपुर, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर सेंबो रांची. ऐसे में एक ही राज्य के पुलिस बल को अलग-अलग दर पर कैंटीन से सामान खरीदना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें