धनबाद: पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार को शहर के झारखंड मैदान से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन अन्य फरार हो गये. पुलिस का दावा है कि पकड़े गये लोग चोर गिरोह के हैं.
उनके नाम सोमेश दास (आसनसोल हाल मोकाम जोड़ाफाटक), सचिन दास (पांडरपाला भूली) व रमेश रवानी (रिफ्यूजी मार्केट) बताये गये हैं. भागने वालों की शिनाख्त दौलत साव (कोडरमा), याकूब (झरिया) व प्रकाश बांसफोड़ (पुलिस लाइन, डोमपाड़ा) के रूप में की गयी है. पुलिस को सोमेश के पास से एक कट्टा, एक गोली, स्क्रू ड्राइवर, पिलास, ताला तोड़ने वाला रॉड मिला है.
डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार ने यह जानकारी दी है. डीएसपी ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी से आधा दर्जन चोरी कांड का खुलासा हो गया है. पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर रेलवे कॉलोनी से चोरी गयी टीवी बरामद की गयी है. तेलीपाड़ा से आठ जुलाई को यह टीवी चोरी गयी थी. सचिन के घर से छापामारी में पुलिस को चोरी के पीतल के बरतन, साड़ी, इमरजेंसी लाइट आदि सामान मिले हैं. सचिन पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.
सोमेश दास के बारे में आसनसोल पुलिस से जानकारी मांगी गयी है. सोमेश रेल का मंथली पास बनाये हुए है. चोरी की घटना को अंजाम देकर वह आसनसोल भाग जाता था. जोड़ाफाटक में किराये के मकान में रहता है. दौलत साव, याकूब व प्रकाश कई अपराधिक कांडों में आरोपित है. प्रकाश अभी हाल में ही जेल से निकला है. पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी ने गैंग में शामिल अपने अन्य सहयोगियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है.