थानेदार से भिड़ गया जमादार को दी गाली
Advertisement
थाना में युवक ने किया हंगामा, प्राथमिकी दर्ज
थानेदार से भिड़ गया जमादार को दी गाली धनबाद : जयप्रकाश नगर निवासी युवक लालू सिंह ने शुक्रवार को धनबाद थाना में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने जमादार नंदलाल राम को गाली दी. वहीं उसे समझाने पहुंचे थानेदार नवीन राय से भी वह भिड़ गया. इससे थानेदार के हाथ में खरोंच आ गयी है. […]
धनबाद : जयप्रकाश नगर निवासी युवक लालू सिंह ने शुक्रवार को धनबाद थाना में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने जमादार नंदलाल राम को गाली दी. वहीं उसे समझाने पहुंचे थानेदार नवीन राय से भी वह भिड़ गया. इससे थानेदार के हाथ में खरोंच आ गयी है. पुलिस ने लालू पर प्राथमिकी दर्ज की है. शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
थानेदार नवीन राय ने बताया कि लालू सिंह ने शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे के करीब फोन कर बताया कि बरटांड़ में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. पुलिस जब जांच करने पहुंची तो देखा कि लालू बरटांड़ के एक गुमटी वाले से लड़ रहा था. पुलिस ने समझाया तो वह गाली-गलौज करने लगा. लालू का कहना था कि गुमटी वाला ही वहां जुआ अड्डा चलाता है.
पुलिस के अनुसार उस वक्त वहां कोई जुआ नहीं हो रहा था. थानेदार के निर्देश पर मौके पर गये जमादार नंदलाल राम युवक को थाना ले आये. थाना आने पर युवक सभी को गाली देने लगा. समझाने आये थानेदार से भी वह भिड़ गया. इस दौरान खींचतान में थानेदार के हाथ में खरोंच आ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement