बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड कांड्रा के समीप गुरुवार की देर रात हाइवा एवं ट्रक में जोरदार टक्कर में हाइवा के अगले हिस्से में आग लग गयी. अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर हाइवा में लगी आग को बुझाया.
जीटी रोड पर हाइवा-ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड कांड्रा के समीप गुरुवार की देर रात हाइवा एवं ट्रक में जोरदार टक्कर में हाइवा के अगले हिस्से में आग लग गयी. अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर हाइवा में लगी आग को बुझाया. घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. काफी तेज […]
घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. काफी तेज गति से आ रहे हाइवा संख्या जेएच 08 टी 9238 आगे चल रहे ट्रक संख्या जेएच 09 एन 8656 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गयी. घटना में हाइवा का चालक को हल्की चोट लगी.
घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले. घटना के बाद हाइवा में लदा कच्चा कोयला रोड में बिखर गया. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement