धनबाद: अब आंगनबाड़ी केंद्र की सहिया दीदी भी साइकिल से चलेंगी. जिले की लगभग 2160 सहियाओं के बीच साइकिल बांटी जायेगी. मुख्यालय की ओर से प्रथम चरण में 1260 साइकिल भेजी गयी है. इसके लिए सहियाओं की लिस्ट बनायी जा रही है. यह बातें जिला कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी रेखा सिंह ने मंगलवार को सिविल सजर्न कार्यालय में सभी प्रखंडों की बीटीटी (ब्लॉक ट्रेनर टीम) की मासिक बैठक में कही.
कहा कि सरकार के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली सहिया को काफी सहूलियत होगी. सहियाओं को छोटे-मोटे कार्यो के लिए इधर-उधर पैदल चलना पड़ता था. सहिया साइकिल से अपने पोषक क्षेत्रों का भ्रमण कर सकेंगी. द्वितीय व तृतीय चरण में भी साइकिल भेजी जायेगी.
ग्रामीण स्वच्छता व पोषण कमेटी का गठन : इससे पहले श्रीमती सिंह ने तमाम प्रखंडों से आयी बीटीटी के कार्यो की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में गठित ग्राम स्वास्थ्य कमेटी को भंग कर दिया गया है.
इसकी जगह पर ग्रामीण स्वच्छता व पोषण कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. पहले की तुलना में इसका दायरा अब बढ़ गया है. अब इसमें स्वच्छता के साथ-साथ पोषण शब्द भी जुड़ गया है. इससे अब इस कमेटी को स्वास्थ्य के साथ साफ-सफाई व पोषण पर भी ध्यान देना है. सभी बीटीटी को सहिया के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है. आम लोगों को एनएचआरएम से जोड़ना प्रमुख उद्देश्य है.
इस दौरान आय-व्यय की जानकारी ली गयी. हर ब्लॉक में उपलब्ध सेनेटरी नैपकिन की जानकारी ली गयी. कहा कि झरिया में गांव नहीं होने के कारण वहां कमेटी गठित नहीं हो पायी है. मौके पर एसटीटी मनव्वर आलम, टुंडी के बीटीटी गुणाधर, झरिया से मनव्वर आलम (2), बलियापुर से तारणी प्रमाणिक, गोविंदपुर से रीता व मदन, तोपचांची से बलदेव व विनोद, बाघमारा से संगीता आदि बीटीटी मौजूद थे.