राजगंज में तांडव
– बेटी को कब्जे में ले घटना को दिया अंजाम
– घर के सदस्यों के साथ मारपीट, चार घायल
राजगंज : राजगंज थानांतर्गत बाउरी कुल्ही में मुरगा व्यवसायी शंकर रवानी के घर रविवार की रात साढ़े दस बजे के लगभग भीषण डाका पड़ा. दस-पंद्रह नकाबपोश डकैतों के गिरोह ने घर के सदस्यों से मारपीट करते हुए ढाई लाख की संपत्ति लूट ली और बम विस्फोट कर भाग निकले. पुलिस छानबीन कर रही है. डकैतों ने आधा घंटा में घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार शंकर रवानी अपने घर में साला गोवर्धन रवानी के साथ खाना खा रहे थे. शंकर की पंद्रह वर्षीया बेटी रूबी पानी लेने के लिए पास के चापाकल पर गयी थी. डकैतों ने उसे कब्जे में ले लिया और घर में घुस कर जमकर उत्पात मचाया. शंकर की बाइक की डिक्की में तकादा के रखे 48 हजार रुपये निकाल लिये. घर से दस हजार नकद, सोना-चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान बटोर लिये. डकैतों की पिटाई से गोवर्धन की हालत गंभीर है, जबकि शंकर, उसकी पत्नी रेशमी देवी, शंकर का भाई नंद लाल को भी चोटें आयीं हैं. डकैतों ने कुल तीन बमों का विस्फोट कर इलाके में दहशत फैला दी.