पुटकी : जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) गोपालीचक कोलियरी शाखा कमेटी की आेर से शुक्रवार को करकेंद नेहरू पार्क में बैठक सह वनभोज का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह व संचालन सचिव धर्मेंद्र भट्ट ने किया. बैठक में 24 फरवरी को धनबाद में होने वाले जन चेतना रैली में भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया.
मौके पर विश्वजीत विश्वास, राजेश सिंह, महावीर पासवान, रामाकांत उपाध्याय, शमशेर अली अंसारी, एसपी सिंह, रामनाथ राय, कृष्णा चौधरी, शिशिर जेना, जैकी अंसारी, मुजफ्फर अंसारी, राजेश हाड़ी, तारक राय, दीपक सिन्हा आदि उपस्थित थे. इधर, मुनीडीह स्थित जमसं कार्यालय में बैठक कर जन चेतना रैली की सफलता पर चर्चा की गयी.
मौके पर क्षेत्रीय सचिव रमेश सिंह, छेदी पासी, संजय सिंह, बामदेव सिंह, वसंत नारायण सिंह, सुरेश सिंह, हीरालाल यादव, एसपी मेहता, संजय कुमार, राजाराम वर्मा, जगन्नाथ महतो, राम प्रसाद सिंह, विष्णु सिंह, पप्पू सिंह, किशोर सिंह, मानस घोष, विश्वनाथ महतो, डीएनए राम, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.