धनसार : थाना क्षेत्र की बरमसिया हरिनारायण कॉलोनी की 16 वर्षीया एक किशोरी को उसके ही प्रेमी ने शादी का प्रलोभन देकर तीन दोस्तों के सहयोग से कोलकाता में बेच दिया. किशोरी के परिजनों ने बुधवार को कार्रवाई की मांग को लेकर धनसार थाना में जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद रेस हुई पुलिस ने प्रेमी सूरज यादव और उसके पिता रामपुकार यादव को गिरफ्तार कर लिया. किशोरी के पिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस लड़की की तलाश में कोलकाता रवाना हो गयी है. आरोपी युवक सूरज कुमार का घर बिनोद नगर में है. पुलिस ने बताया कि सूरज किशोरी को लेकर 25 जनवरी को फरार हुआ था. दोनों कोलकाता चले गये. सूरज के तीन सहयोगी भी साथ थे. इधर परिजन अपने स्तर से लड़की की खोजबीन कर रहे थे. पांच फरवरी को लड़की ने कोलकाता से किसी व्यक्ति का मोबाइल मांग कर अपने भाई को फोन किया. बताया कि वह काली घाट में है. सूरज ने उसे कोलकाता में बेच दिया है.
मामले में उसका भाई दीपक यादव व उसके पिता रामपुकार यादव भी शामिल हैं. परिजन मंगलवार की देर शाम थाना पहुंच पुलिस को सूचना दी. कार्रवाई नहीं होते देख परिजनों ने बुधवार की सुबह थाना में जमकर हंगामा किया.