धनबाद : सदर थाना अंतर्गत नावाडीह के तीन मंदिरों में शनिवार की रात चोरी हो गयी. रविवार की सुबह जब नावाडीह स्थित विष्णु, शिव और काली मंदिर के प्रांगण में स्थानीय पुजारी और ग्रामीण पहुंचे तो अवाक रह गये.
हर तरफ सामान बिखरा पड़ा था. विष्णु मंदिर से तो लड्डू गोपाल की मूर्ति ही गायब थी. मूर्ति के अलावा मंदिर से चोर भगवान का सिंहासन, 6 जोड़ी करताल, कांसा का ग्लास, घंटी और लोटा उठा ले गये.
वहीं शिव मंदिर से पीतल का दो बड़ा घंटा और काली मंदिर से तीन पीतल कलश और भोले भंडारी का त्रिशूल ले उड़े. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. हालांकि, किसी ने मामले की शिकायत दर्ज नहीं करायी है.