28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोबिन को हटाने के लिए सदस्यों ने बनायी रणनीति

बरवाअड्डा : जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं के खिलाफ सदस्यों ने मोर्चा पूरी तरह खोल दया है. इसको लेकर शुक्रवार को बरवाअड्डा के अपना ढाबा में सदस्यों ने रणनीति बनायी. सभी ने एकजुट होकर कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में आठ फरवरी को मतदान किया जायेगा. उसके बाद मिल बैठ कर सदन का अध्यक्ष चुन […]

बरवाअड्डा : जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं के खिलाफ सदस्यों ने मोर्चा पूरी तरह खोल दया है. इसको लेकर शुक्रवार को बरवाअड्डा के अपना ढाबा में सदस्यों ने रणनीति बनायी. सभी ने एकजुट होकर कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में आठ फरवरी को मतदान किया जायेगा. उसके बाद मिल बैठ कर सदन का अध्यक्ष चुन लिया जायेगा.

इसको लेकर पांच फरवरी को एक और बैठक की जायेगी. अध्यक्ष के पक्ष में बहुमत नहीं है. इसके बाद प्रेसवार्ता कर अविश्वास प्रस्ताव की प्रस्तावक सदस्य दुर्गा देवी ने कहा कि अध्यक्ष अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. अध्यक्ष अपनी मुखिया पत्नी अनिता गोराईं के साथ मिल कर जिप सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमकी दे रहे हैं. जिससे हम डरने वाले नहीं हैं. अध्यक्ष अपनी कुर्सी जाते देख बौखला गये हैं. पिछले दिनों अध्यक्ष एवं उनकी पत्नी ने अंजना देवी एवं उनके पति, सीमा बाउरी, रेखा देवी एवं मुरारी मोहन सिंह को जान मारने एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.

इसकी शिकायत जिप सदस्य डीसी एवं एसएसपी से करेंगे. कहा कि अध्यक्ष ने सदन की गरिमा खत्म कर दी है. सदस्य दुर्योधन प्रसाद चौधरी ने कहा कि जिन 12 सदस्यों ने अध्यक्ष चुनाव में मेरे पक्ष में मतदान किया था. वे सभी अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करेंगे. इससे पूर्व जिप सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को सफल बनाने को लेकर बरवाअड्डा में बैठक कर रणनीति बनायी.

सदस्य अंजना देवी, सहिस्ता परवीन, रेणुका मोदी, कमली देवी, सीमा बाउरी, निशा देवी, रेखा देवी, शहनाज परवीन, हीरामन नायक, चंचला देवी, हसीना खातून, अशोक कुमार सिंह, संतोष महतो, सोहराब अंसारी, अब्दुल मन्नान, भोला सिंह, सहदेव प्रसाद सिंह, दयाल महतो, शंकर हाजरा, नागेंद्र सिंह, दारा बाउरी, मंटू बाउरी, नवीन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें