21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हिरासत से बाइक चाेर फरार

झरिया : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को झरिया के कतरास मोड़, बकरीहाट व कोयरीबांध में छापेमारी कर बाइक चोरी के आरोप में कतरास मोड़ निवासी सोनू वर्मा उर्फ लकेसिया उर्फ बॉक्सर व कोयरीबांध निवासी रोहित वाल्मीकि को गिरफ्तार किया. बकरीहाट निवासी मोनू यादव नहीं मिला. पुलिस ने रोहित के घर के […]

झरिया : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को झरिया के कतरास मोड़, बकरीहाट व कोयरीबांध में छापेमारी कर बाइक चोरी के आरोप में कतरास मोड़ निवासी सोनू वर्मा उर्फ लकेसिया उर्फ बॉक्सर व कोयरीबांध निवासी रोहित वाल्मीकि को गिरफ्तार किया. बकरीहाट निवासी मोनू यादव नहीं मिला. पुलिस ने रोहित के घर के पास गैराज में छुपा कर रखी गयी चोरी की बाइक संख्या जेएच 09एच 4233 भी बरामद की है.
उस पर बस का नंबर अंकित होने की बात कही जा रही है. बाद में आरोपी सोनू वर्मा पुलिस को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया. फरार होने की सूचना पर झरिया थाना में हड़कंप मच गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार, झरिया पुलिस सोनू वर्मा व रोहित वाल्मीकि से पूछताछ कर रही थी.
इसी दौरान सोनू ने शौचालय जाने की बात कही. ड्यूटी पर तैनात चौकीदार रामबालक पासवान उसे शौच के लिए थाना परिसर स्थित शौचालय ले गया. शौचालय में जाने के बाद रामबालक किसी कार्य में लग गया, तभी सोनू मौका पाकर शौचालय के समीप की दीवार फांद कर फरार हो गया. इसकी जानकारी पुलिस कर्मियों को हुई तो उनके होश उड़ गये.
पुलिस की लापरवाही सामने आयी
पुलिस हिरासत से आरोपी के फरार होने से लापरवाही उजागर हुई है. सोनू वर्मा, रोहित वाल्मीकि व मोनू यादव के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया है. सोनू पर पुलिस हिरासत से फरार होने पर उसके खिलाफ चौकीदार के बयान पर एक अलग से मामला दर्ज किया गया है. पुलिस रोहित को सोमवार को जेल भेजेगी. झरिया इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि बरामद बाइक का नंबर चास निवासी नवल किशोर शर्मा की बस का पाया गया है.
आरोपी बाइक पर गलत नंबर लगाकर उसे बेचने के फिराक में थे. कहा कि सोनू व रोहित को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सोनू चकमा देकर थाना से फरार हो गया. उसकी खोजबीन की जा रही है. जल्द उसे गिरफ्तार किया जायेगा.
झरिया के कतरास मोड़, बकरीहाट व कोयरीबांध में छापेमारी, पुलिस को चकमा देकर भाग निकला सोनू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें