Advertisement
पुटकी : मुनीडीह में दुकान का ताला तोड़ आठ लाख की संपत्ति की चोरी
बेटी की शादी तय हो चुकी है दुकानदार जय किशुन साह का. उसकी तिथि निर्धारित करने छपरा गया हुए थे. घर में अन्य सदस्य थे. लेकिन चोरों ने शादी के लिए रखे पैसे पर हाथ साफ कर दिया. मामला मुनीडीह का है. पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र में मुनीडीह वाशरी रोड निवासी जयकिशुन साह उर्फ […]
बेटी की शादी तय हो चुकी है दुकानदार जय किशुन साह का. उसकी तिथि निर्धारित करने छपरा गया हुए थे. घर में अन्य सदस्य थे. लेकिन चोरों ने शादी के लिए रखे पैसे पर हाथ साफ कर दिया. मामला मुनीडीह का है.
पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र में मुनीडीह वाशरी रोड निवासी जयकिशुन साह उर्फ गुप्ता जी की राशन दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने गुरुवार की रात लगभग आठ लाख की संपत्ति चुरा ली. चोरी गये सामानों में साढ़े सात लाख नकद के अलाव सोना का एक हार, एक जोड़ा कान बाली, सिकड़ी, पायल, दो गगरा आदि शामिल हैं.
चोरों ने बगल स्थित नीरज कुमार लोहानी की राशन दुकान एवं एक मोबाइल रिचार्ज दुकान का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया. सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह मुनीडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच की. परिजनों के अनुसार श्री गुप्ता की बेटी की शादी तय हो चुकी है. शादी की तिथि तय करने श्री गुप्ता एवं उनकी दूसरी पत्नी बुधवार को मिर्जापुर छपरा गए हुए हैं. घर में उनकी पहली पत्नी, दो पुत्र व एक बेटी थी. श्री गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकान का ताला तोड़ कर चोर दुकान से होते हुए घर में घुस गये. दुकान से सटे कमरे में घुसकर चोर अलमारी में रखे नगदी साढ़े सात लाख रुपए व अन्य सामान ले गये. उस कमरे में कल रात कोई नहीं सोया था. वहीं आलमारी भी काफी पुराना होने के कारण लॉक नहीं होता है.
सीसीटीवी में कैद हुआ चोरों का चेहरा
घटनास्थल के बगल स्थित अपनी खेती नामक मुर्गा दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरों की हरकत कैद हो गयी. घटना में चार चोर शामिल हैं. सभी की उम्र करीब 30 -35 वर्ष के आसपास होगी. चोरों की कदकाठी भी सामान्य है.
आठ मिनट में आठ लाख की चोरी
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि पहले बगल के दो दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया. रात करीब 1:03 बजे चारों चोर श्री गुप्ता की दुकान का ताला तोड़कर घुसे और मात्र आठ मिनट में बाहर निकल गये. इसी दौरान रूपेश सिन्हा चौक की ओर से आयी आॅल्टो कार में सभी बैठकर पुनः उसी दिशा में भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement