Advertisement
बोकारो : ईसा मसीह को घोषित किया गया धार्मिक राजा
बोकारो : कैथोलिक चर्च, सेक्टर 04 में रविवार को राजा ख्रिस्त की शोभा यात्रा निकाली गयी. कैथोलिक समाज के लोगों ने ईसा मसीह को धार्मिक राजा घोषित किया. राजा घोषित करते हुए मसीही समाज के लोगों ने स्तुति गान की. यात्रा चर्च से निकल कर लक्ष्मी मार्केट-04, नटखट मिष्टान्न, मारुति शो रूम होते हुए वापस […]
बोकारो : कैथोलिक चर्च, सेक्टर 04 में रविवार को राजा ख्रिस्त की शोभा यात्रा निकाली गयी. कैथोलिक समाज के लोगों ने ईसा मसीह को धार्मिक राजा घोषित किया. राजा घोषित करते हुए मसीही समाज के लोगों ने स्तुति गान की. यात्रा चर्च से निकल कर लक्ष्मी मार्केट-04, नटखट मिष्टान्न, मारुति शो रूम होते हुए वापस चर्च पहुंची. रूट में दर्जनों तोरण द्वार लगायी गयी थी.
साथ ही प्रभु ईसा के संदेश पट्टा भी लगाया गया था.यात्रा के बाद मसीही समाज के लोग चर्च में एकत्रित हुए. माला विनती, भजन, जय-जयकारा किया गया. संचालन सुमन एक्का ने किया. बताया : पर्व को लेकर चर्च में विशेष पूजा की गयी. लोगों ने प्रभु ईसा के संदेश को दोहराया. फादर जॉर्ज क्षिक्टैडी, फादर जय प्रकाश, फादर अरुण मिंज, फादर रासका सोरेने व फादर साजू बास्टियन ने विशेष प्रार्थना करायी.
पारंपरिक ड्रेस में दिखे बच्चे : यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चे मन मोह रहे थे. छोटी-छोटी बच्चियां परी के ड्रेस में मन मोहक लग रही थी, तो छोटे लड़के लाल रंग के पारंपरिक कपड़ा में यीशु के संदेश को बांट रहे थे. राह पर फूलों की बारिश किया जा रहा था. दो ओपेन वाहन को सजाया गया था. गेंदा व रजनीगंधा फूल से वाहन को आकर्षक बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement