धनबाद: प्रभात खबर में ‘आबुआ दिशोम में भी मजबूर चांद सोरेन’ खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया. टुंडी के महाराजगंज निवासी चांद सोरेन की पत्नी सखौदी मंङिायाइन पीएमसीएच में भरती है.
उसका ऑपरेशन करना है. लेकिन उसे तीन यूनिट खून की जरूरत है. रविवार को निरंकारी मिशन के तीन ब्लड डोनर आये थे. लेकिन चिकित्सक के नहीं मिलने व ब्लड बैंक बंद रहने के कारण डोनर वापस चल गये थे. इधर, सोमवार को दोबारा निरंकारी मिशन के कार्यकर्ता ब्लड बैंक पहुंचे.
वहां एक यूनिट खून सखौदी के लिए दान किया. यह रक्त मंगलवार को सखौदी को चढ़ाया जायेगा. बाकी दो यूनिट खून भी मिशन के कार्यकर्ताओं ने देने को कहा है. खून मिलने से चांद सोरेन को आस बंधी है. ज्ञात हो कि पंद्रह दिन पहले सखौदी बैल ने घायल कर दिया था.