Advertisement
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में फर्जीवाड़ा, पार्षद अशोक पाल ने पकड़ा मामला
धनबाद : जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र काे लेकर निगम में दलाल सक्रिय हैं. पार्षद के लेटर पैड का इस्तेमाल कर प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला पार्षद अशोक पाल ने पकड़ा. उनके लेटर पैड से सुषमा कुमारी के नाम से जन्म प्रमाण पत्र बनवाया गया. लेटर पैड में पार्षद अशोक […]
धनबाद : जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र काे लेकर निगम में दलाल सक्रिय हैं. पार्षद के लेटर पैड का इस्तेमाल कर प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला पार्षद अशोक पाल ने पकड़ा. उनके लेटर पैड से सुषमा कुमारी के नाम से जन्म प्रमाण पत्र बनवाया गया. लेटर पैड में पार्षद अशोक पाल का हू-ब-हू हस्ताक्षर भी है.
पैड में लिखा है कि ‘प्रमाणित किया जाता है कि सुषमा कुमारी, पिता गोपाल बाउरी,बेकारबांध, धनबाद की निवासी है. इनका जन्म 1-10-1992 को अपने निवास स्थान पर हुआ है. इन्हें जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सकता है’. पार्षद अशोक पाल किसी का जन्म प्रमाण बनवाने आये तो अपना लेटर पैड देख भौचक रह गये.
उन्होंने इसकी शिकायत मेयर से की. मेयर ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी को बुलाकर फटकार लगायी और निर्देश दिया कि किसी की अनुशंसा हो तो उसका वेरिफिकेशन करने के बाद ही प्रमाण पत्र निर्गत करें.
दो से तीन हजार रुपये लेकर दलाल बनवाते हैं सर्टिफिकेट, सूचना दें ताकि कार्रवाई की जा सके
पार्षद अशोक पाल के मुताबिक उन्हें एक दलाल के नाम का पता चला है, जो उनके लेटर पैड इस्तेमाल कर रही है. मामले की जानकारी सभी को दे दी गयी है. कहा कि अगर कोई मेरा लेटर पैड का इस्तेमाल करता है तो इसकी सूचना दें,ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
अस्पताल में जन्म हुआ तो एक दिन में मिलेगा सर्टिफिकेट
अस्पताल-नर्सिंग होम में बच्चे का जन्म हुआ है तो एक दिन में प्रमाण पत्र मिलेगा. बच्चे के अभिभावक को 21 दिन के अंदर नगर निगम में आवेदन देना होगा. इसके बाद आवेदन देने पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी का आदेश लेना होगा. अगर एक साल से अधिक समय हो गया है तो एसडीओ के आदेश पर प्रमाण पत्र निर्गत होगा.
निगम में भ्रष्टाचार चरम पर
निगम में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. भ्रष्टाचार रोकने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. बावजूद भोले-भाले लोगों से मुद्रामोचन किया जाता है. अगर कोई व्यक्ति लगातार जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहा है तो निगम कर्मी को पकड़ना चाहिए. जिस तरह खुलेआम मेरे लेटर पैड का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे प्रतीत होता है कि कर्मी ही शह देते हैं तभी दलाल सक्रिय हैं. मामले की जानकारी मेयर को दे दी गयी है.
अशोक पाल, पार्षद
लेटर पैड में रजिस्ट्रेशन नंबर भी दें पार्षद
पार्षद की अनुशंसा का लेटर पैड आता है तो ऐसे आवेदन को प्राथमिकता दी जाती है. पार्षद को भी चाहिए कि लेटर पैड में रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित करें, ताकि दलाल को पकड़ा जा सके.
केके सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement