Advertisement
कोयलांचल ने दी बापू-शास्त्री को श्रद्धांजलि
चिरकुंडा : नगर परिषद में स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. कार्यालय परिसर से रैली भी निकाली गयी. मौके पर अध्यक्ष डब्लू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार डालमिया, सिटी मैनेजर ललित लकड़ा, विकास रंजन, अनि सालो हेंब्रम, सअनि प्रमोद कुमार सिंह, नीरज यादव, पार्षद राशिद आलम, योगनाथ गोस्वामी, मो आरिफ, नैना शर्मा, […]
चिरकुंडा : नगर परिषद में स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. कार्यालय परिसर से रैली भी निकाली गयी. मौके पर अध्यक्ष डब्लू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार डालमिया, सिटी मैनेजर ललित लकड़ा, विकास रंजन, अनि सालो हेंब्रम, सअनि प्रमोद कुमार सिंह, नीरज यादव, पार्षद राशिद आलम, योगनाथ गोस्वामी, मो आरिफ, नैना शर्मा, सुशील चंद्रवंशी, संजीव कुमार सिंह, विजय यादव, मनोज यादव, प्रदीप गोराईं, मो जियाउद्दीन, इरफान अहमद खान, बरुन दे, झंतु कांजीलाल, सोनू, अशोक कुमार वर्मा, प्रदीप अग्रवाल, शुभेंदु कुमार, महावीर शर्मा, माणिक लाल गोराईं, अनवर हुसैन अंसारी, शंकर गुप्ता, पवन शर्मा, अनिल साव, रवि प्रजापति, बैजू साव, ओंकार श्रीवास्तव, अनूप कुमार, चिन्मय बनर्जी, राजा आलम, अमर दास, सुधीर दास व काफी संख्या में सफाईकर्मी उपस्थित थे.
चिरकुंडा. स्मार्ट क्लासेज के बच्चों के बीच स्लोगन व हास्य कविता का आयोजन किया गया. पांच बच्चों को पुरस्कृत किया गया. आयोजन मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा ने किया. मौके पर शाखा अध्यक्ष आशा शर्मा, भगवती रुंगटा, बरखा केडिया, नेहा केडिया, ललिता अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे.
पंचेत. सीवी एरिया के दामागोड़िया ओसीपी के बरीड़ा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सीट एंड ड्रा प्रतियोगिता हुई. मौके पर मैनेजर डी तिवारी, पीओ सुमंतो राय, डीके साव, सुब्रतो मंडल, रजत नायक, आरके उपाध्याय, बाबन मुखर्जी, विमान दत्ता, अमीन मुखर्जी मौजूद थे. डीवीसी पंचेत सीआइएसएफ के कार्यक्रम में एसी एसटी अख्तर, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सब- इंस्पेक्टर दिनेश सिंह व जवान उपस्थित थे.
मुगमा. इसीएल मुगमा एरिया के जीएम सदानंद सुमन ने रीजनल कॉलोनी में शपथ ग्रहण कराया. मौके पर कार्मिक प्रबंधन एसके प्रदान, डाॅ सुनील कुमार, वेणु गोपाल, आनंदी चौहान, षोष्टि गोप, जयपाल मुंडा, शिबू मोदी मौजूद थे. डीएवी स्कूल मुगमा में प्राधानाचार्य एसके सिंह माैजूद थे. एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अनंत कुमार, प्रमुख प्रिया कुमारी, मुखिया लक्खी देवी, काकुली मुखर्जी व अन्य मौजूद थे. मैथन में भाजपा ने श्रद्धांजलि दी.
मौके पर कल्याण सिंह, अमर साव, देवाशीष महतो सहित अन्य मौजूद थे. सिविल सर्विसेज इंस्ट्यूट मैथन में बीडीओ अनंत कुमार, मुकेश कुमार, रितेश मोहन, प्रेम हांसदा, उदयानंद बाउरी, जेमा हेंब्रम व अन्य मौजूद थे.
मुगमा. झामुमो कार्यालय मुगमा में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक मंडल, यूएन पाठक, राजू झा, नांटू गोस्वामी, ललित पासवान, पप्पू यादव, छोटू ठाकुर, नईम शेख, बादल तिवारी, मो. पिरोज, मनोवर खान, राजू खान, सैनल मंडल व अन्य मौजूद थे.
निरसा. निरसा स्थित मासस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा हुई. मौके पर विधायक अरूप चटर्जी, टुटुन मुखर्जी, निरसा उत्तर पंचायत में मुखिया उषा देवी, श्यामदेव चौरसिया, निरसा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मुकेश बाउरी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुखिया विजय कुमार, सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, डा. संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कांग्रेस नेता बबलू दास के आवासीय कार्यालय में जियाउल हुसैन, कपिलदेव सिंह, प्रदीप चटर्जी, मो अमिरूल्ला, मनोरंजन तिवारी, सलीम खान, दुलाल कर, डोमन सिकदार, काजल पाल सहित अन्य मौजूद थे. कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव, सुरेश चंद्र झा, शशिभूषण नाथ तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
प्रजापिता ब्रह्णाकुमारीज ईश्वरीय विवि के कार्यक्रम में बीके जया, श्यामदेव चौरसिया, डा. सुनील कुमार, डा. अवंतिका, विजय, किशोरी, दुर्गा, परमेश्वर, जितु, विशाल के अलावे विद्यार्थी परिषद व पतंजलि परिवार के लोग मौजूद थे. वहीं निरसा पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक प्रकाश वर्मा, एके राय, रंजीत वर्मा, मिथलेश वर्मा, तन्नु कुमारी, गौरव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
बैजना कोलियरी के ऊपर धौड़ा में आर्य समाज ने शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी आयोजित की. मौके पर मुखिया पूनम देवी, विजय पासवान, हरहर आर्या, अशोक कुमार घाटी, यशवंत सिंह, विकास मिश्रा, पिंटू हाड़ी, ब्रजेश श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement