Advertisement
रंजय हत्याकांड में हर्ष की रिवीजन पिटीशन खारिज
धनबाद : रंजय सिंह हत्याकांड में आरोपित हर्ष सिंह की क्रिमिनल रिवीजन पिटीशन मंगलवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत ने खारिज (डिसमिस) कर दी. ज्ञात हो कि 29 अगस्त 2018 को केस के अनुसंधानकर्ता सह सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी के आवेदन पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत […]
धनबाद : रंजय सिंह हत्याकांड में आरोपित हर्ष सिंह की क्रिमिनल रिवीजन पिटीशन मंगलवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत ने खारिज (डिसमिस) कर दी. ज्ञात हो कि 29 अगस्त 2018 को केस के अनुसंधानकर्ता सह सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी के आवेदन पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत ने दंप्रसं की धारा 82 के तहत कुर्की का इश्तेहार जारी किया था.
उक्त आदेश के खिलाफ हर्ष सिंह ने एक सितंबर 18 को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में क्रिमिनल रिवीजन पिटिशन संख्या 318/18 दायर किया था. हर्ष सिंह पुलिस की गिरफ्तारी के भय से भूमिगत है. 29 जनवरी 17 को रंजय सिंह की हत्या की गयी थी.
रामधीर सिंह को छुड़ाने के मामले में डीएसपी का बयान दर्ज : रामधीर सिंह को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के मामले में सुनवाई मंगलवार को एसडीजेएम शशि भूषण शर्मा की अदालत में हुई. अदालत में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार रांची में बंद रामधीर सिंह की पेशी करायी गयी. जबकि पूर्व मंत्री बच्चा सिंह गैर हाजिर थे.
अभियोजन से सीबीआइ डीएसपी जीएम राठी ने गवाही दी. उन्होंने घटना की पुष्टि की. अभियोजन से सीबीआइ के वरीय लोक अभियोजक कपिल मुंडा ने गवाह का मुख्य परीक्षण कराया. जबकि प्रतिपरीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने किया. ज्ञात हो कि तीन अक्तूबर 2003 को प्रमोद सिंह की हत्या के बाद पुलिस रामधीर सिंह को गिरफ्तार करने झरिया कतरास मोड़ स्थित कार्यालय पहुंची. पुलिस बल ने रामधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया उसी वक्त उनके समर्थक आये और उन्हें छुड़ा कर ले गये.
गोपी खान के खिलाफ पुलिस ने दी गवाही : गोपी खान की कमर से पिस्तौल बरामदगी के मामले की सुनवाई मंगलवार को जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की अदालत में हुई. पुलिस ने गोपी खान की अदालत में पेशी करायी. अभियोजन से साक्षी आरक्षी दीपक कुमार सिंह ने गवाही दी. उसने घटना के संबंध में अदालत को बताया. अभियोजन से साक्षी का मुख्य परीक्षण अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह नंबर 2 ने कराया. जबकि प्रतिपरीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता उदय भट्ट ने किया.
प्रिंस खान, ऋतिक खान, बंटी खान की कोर्ट में पेशी : मेसर्स बीकेएम (जेबी) कंपनी से प्रतिमाहरंगदारी मांगे जाने के मामले की सुनवाई मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी सुरेंद्र बेदिया की अदालत में हुई. जेल में बंद प्रिंस खान, ऋतिक खान व बंटी खान को अदालत में उपस्थापन कराया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने पुलिस पेपर रिसीव किया.
आदर्श आचार संहिता मामले में संजीव सिंह की हुई पेशी : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले की सुनवाई मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय की अदालत में हुई. वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह की पेशी करायी गयी. अभियोजन कोई गवाह प्रस्तुत नहीं किया. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि मुकर्रर कर दी.
शूटरों के मामले में हुई सुनवाई : राम अह्लाद राय (कोलाकुसमा) के मकान के एक कमरे में नीरज हत्याकांड के शूटरों को ठहराने के मामले की सुनवाई मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी मीस संगीता की अदालत में हुई. वीसी के माध्यम से जेल में बंद शूटर कुर्बान अली, अमन सिंह, चंदन सिंह, सागर सिंह उर्फ शिबू की पेशी करायी गयी. अदालत ने सुनवाई अगली तिथि निर्धारित कर दी.
आर्म्स एक्ट मामले में प्रशांत व मोनू की बहस पूरी : आर्म्स एक्ट के एक मामले की सुनवाई मंगलवार को जिला व सत्र न्यायाधीश संजीता श्रीवास्तव की अदालत में हुई. अदालत में तीनों आरोपी हाजिर थे. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार सिन्हा, बबन सिन्हा ने प्रशांत सिंह व मोनू सिंह की ओर से बहस पूरी की. जबकि अशोक महतो की ओर से बहस बुधवार को उसके अधिवक्ता जया कुमार करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement