23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुटकी : गौरव झा की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

पुटकी : हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार झा (सिजुआ) की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. आरोप है कि इस मामले में श्री झा को गलत तरीके से फंसाया गया है. गौ रक्षा दल के जिला प्रमुख सुमंत शर्मा, हिंदू सेना के जिला उपाध्यक्ष नीरज […]

पुटकी : हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार झा (सिजुआ) की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. आरोप है कि इस मामले में श्री झा को गलत तरीके से फंसाया गया है. गौ रक्षा दल के जिला प्रमुख सुमंत शर्मा, हिंदू सेना के जिला उपाध्यक्ष नीरज भगत ने गिरफ्तारी की निंदा की है. सभी ने एक स्वर में कहा कि इससे पुलिस की छवि धूमिल होगी.
इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उल्लेखनीय है कि पुटकी थाना क्षेत्र के मुनीडीह ओपी अंतर्गत मुनीडीह शास्त्री नगर खटाल निवासी लखनदेव यादव के साथ मारपीट, गाली-गलौज, रंगदारी मांगने के मामले में मुनीडीह पुलिस द्वारा श्री झा (सिजुआ) को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. इसके बाद गौरव झा के समर्थन में मुनीडीह ओपी में समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
यह है मामला : मुनीडीह ओपी में दर्ज प्राथमिकी में लखनदेव यादव ने कहा है कि 16 सितंबर की शाम वह अपने साथी जगेश्वर सिंह (बालूडीह) के साथ अपने गाय को गर्भाधान के लिए मुनीडीह के बालूडीह चौक ले जा रहा था, तभी राहुल सिंह, मनोज महतो, (धोबनी), मुन्ना दास (जटूडीह), गौरव कुमार झा (सिजुआ) एवं अन्य 8-10 अन्य लोग लोग आये और 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. वे अपने आपको बजरंग दल का नेता बता रहे थे. कहा कि पैसा नहीं देने पर गाय नहीं ले जाने देंगे. ऐसा नहीं करने पर मारपीट की, जिससे वह और उसके साथी घायल हो गये. हल्ला सुन ग्रामीण पहुंचे तो सभी आरोपी भाग गये.
थाना में समर्थकों ने की नारेबाजी : घटना के बाद रविवार की रात करीब डेढ़ बजे पुटकी, जोगता एवं मुनीडीह ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से गौरव कुमार झा के घर छापामारी की और उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस उसे मुनीडीह ओपी ले आयी. सुबह होते ही गौरव के समर्थक थाना के बाहर जुटे और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी की. सभी उसे निर्दोष बता रहे थे. सूचना पाकर गौरव झा के पिता अमर किशोर झा (सेवानिवृत्त कर्मी) जो भागलपुर गये हुए थे, आनन-फानन में लौटे और पत्नी के साथ मुनीडीह ओपी पहुंचे और बेटे को बेकसूर बताया. इस दौरान मां का रो-रो कर बुरा हाल था.
साजिश के तहत मेरा नाम डाला : गौरव
जेल जाने से पूर्व गौरव झा ने मुनीडीह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया. कहा : पुटकी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अलबिनुस बाड़ा के दबाव में इस मामले में मुनीडीह ओपी पुलिस ने मेरा नाम डाला है. दावा किया कि लगभग एक माह पूर्व पुटकी थाना क्षेत्र के कोक प्लांट स्थित बीसीसीएल के बंद पड़े बगले में हिंदू से इसाई धर्मांतरण का मामला आया था.
उस मामले में मेरे और पुटकी इंस्पेक्टर के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई थी. उसी का बदला लेने के लिए इंस्पेक्टर ने घिनौनी कार्रवाई की. पुलिस किसी भी संस्था से जांच करा ले, मैं सामना करने को तैयार हूं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस उन पर हिंदुओं के समर्थन का काम छोड़ने का दबाव बनाती है.
आरोप निराधार : इंस्पेक्टर
इस मामले में इंस्पेक्टर अल बिनुस बाड़ा ने कहा कि गौरव द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है. वरीय पुलिस अधिकारी ने निर्देश पर विधि-व्यवस्था संभालने मुनीडीह ओपी गया था. मामला मुनीडीह ओपी क्षेत्र का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें