Advertisement
30 को पुलिस मेंस एसो. का चुनाव
धनबाद : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा का चुनाव 30 सितंबर को होगा. प्रदेश कमेटी ने इसकी घोषणा कर चुनाव पदाधिकारी व पर्यवेक्षकों का मनोनयन कर दिया है. जिला शाखा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के साथ अंकेक्षक, केंद्रीय सदस्य व डेलीगेट का चुनाव होगा. चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों में गोलबंदी […]
धनबाद : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा का चुनाव 30 सितंबर को होगा. प्रदेश कमेटी ने इसकी घोषणा कर चुनाव पदाधिकारी व पर्यवेक्षकों का मनोनयन कर दिया है. जिला शाखा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के साथ अंकेक्षक, केंद्रीय सदस्य व डेलीगेट का चुनाव होगा. चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों में गोलबंदी शुरू हो गयी है.
अलग-अलग गुट व समाज की मीटिंग कर पद के लिए सहमति बनायी जा रही है. सामाजिक सहमति के बाद चुनावी पैनल बनाकर पुलिसकर्मी चुनाव लड़ेंगे. नामाकांन की तिथि 27 सितंबर, नाम वापसी की तिथि 28 सितंबर व वोटिंग व काउंटिंग 30 सितंबर को होगी. एसोसिएशन की दुमका शाखा अध्यक्ष को मुख्य चुनाव पदाधिकारी तथा उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, केंद्रीय सदस्य व अंकेक्षक को सहायक चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय, अकबर खां, देवदंच मुंडा, महेंद्र शर्मा पांडेय, कोषाध्यक्ष गुबालचंद्र महतो व संयुक्त सचिव श्रीकांत शर्मा को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement