धनबाद : केरल में आयी भयावह बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए बीसीसीएल महिला मंडल ने शनिवार को राहत सामग्री भेजी. कोयला नगर स्थित गेस्ट हाउस से राहत सामग्री वैन को महिला मंडल की अध्यक्ष सह सीएमडी अजय कुमार सिंह कि पत्नी इंदु सिंह व महिला मंडल की अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वैन में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक समान जैसे कपड़ा, चावल, दाल, चना, बिस्कुट व मिक्चर आदि थे. अध्यक्ष इंदु सिंह ने कहा कि केरल में आयी बाढ़ की विभीषिका को केरल वासी झेल रहे हैं. उनका दर्द अथाह है, जिससे उबरने में उन्हें काफी वक्त लगेगा.
संकट की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ है. इसी कड़ी में बीसीसीएल महिला मंडल ने भी एक कोशिश की है. मौके पर महिला मंडल की उपाध्यक्ष सह निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा की पत्नी रश्मि रेखा महापात्रा, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) एनके त्रिपाठी की पत्नी सरोज त्रिपाठी व बीसीसीएल की क्षेत्रीय महिला मंडल से कुसुंडा से मंजु सिंह, सीवी से आनंदिता चटर्जी, इजे एरिया से आशा दुबे, कतरास से शोभा मालिक, गोविंदपुर से अर्चिता निगम, लोदना से सीमा प्रसाद, डब्ल्यूजे से भारती महापात्रा, बरोरा से श्वेता कुमार, वाशरी डिवीजन से के प्रजापत व मुख्यालय कोयला भवन से आभा सिंह, चेतना फौजदार, सीमा सिन्हा (सचिव) व स्मिता श्रीवास्तव के अलावा बड़ी संख्या में महिला मंडल की सदस्या उपस्थित थीं.