Advertisement
पीरटांड़ में हाथियों ने ली फिर एक बुजुर्ग की जान, आजसू ने दी चक्का जाम की चेतावनी
पीरटांड़ : तीन दिनों पूर्व टुंडी के रास्ते गिरिडीह में प्रवेश किये हाथियों के झुंड ने रविवार की रात फिर एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली. घटना पीरटांड़ थाना क्षेत्र के सुगवाटांड़ गांव की है. मृतक का नाम धनेश्वर राय (60 वर्ष) है. हाथियों ने कई घरों को भी तोड़ा है. घटना के बाद […]
पीरटांड़ : तीन दिनों पूर्व टुंडी के रास्ते गिरिडीह में प्रवेश किये हाथियों के झुंड ने रविवार की रात फिर एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली. घटना पीरटांड़ थाना क्षेत्र के सुगवाटांड़ गांव की है. मृतक का नाम धनेश्वर राय (60 वर्ष) है. हाथियों ने कई घरों को भी तोड़ा है. घटना के बाद गांव में मातम है और लोग दहशत में हैं. शनिवार की रात को सदर प्रखंड के चुंगलो में 70 वर्षीय गोपीकृष्ण सिंह को कुचल कर मारने के बाद हाथियों के झुंड ने बराकर नदी के किनारे जांगो जंगल में डेरा जमाये रखा था.
रविवार की रात को झुंड जांगो जंगल से निकल कर बराकर नदी को पार कर पीरटांड़ की सीमा में प्रवेश कर गया. झुंड के पीरटांड़ में प्रवेश करते ही वन विभाग की टीम ने इसकी जानकारी बराकर नदी से सटे पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत के गांवों में रहनेवाले लोगों को दी. सूचना पर ग्रामीण रात में जगह-जगह मशाल लेकर खड़े हो गये. वहीं वन विभाग की एक्सपर्ट की टीम भी रात में बराकर नदी के सीमा पर आ डटी, ताकि हाथियों के झुंड को निकाला जा सके. इसी बीच रात लगभग 12.30 बजे झुंड पालगंज पंचायत के सुगवाटांड़ में प्रवेश कर गया. हाथियों को आता देख सुगवाटांड़ निवासी अशोक राय व रूपलाल राय ने शोर मचाया और लोगों को घर से बाहर निकलने को कहा.
दोनों अपने पड़ोसी धनेश्वर राय को भी सचेत करने पहुंचे, लेकिन इसी बीच हाथियों का झुंड धनेश्वर के घर के पास पहुंच गया. अशोक व रूपलाल तो किसी तरह भाग गये, लेकिन धनेश्वर को हाथियों ने अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही धनेश्वर की मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय हाथियों ने धनेश्वर को कुचल रहा था, उस समय गांव के समीप दो चारपहिया वाहन पर सवार कुछ वनकर्मी भी पहुंचे थे, लेकिन हाथियों के रौद्र रूप को देखकर वन कर्मी नजदीक नहीं आये. धनेश्वर को मारने के बाद हाथियों ने दिलीप राय व प्रसादी राय के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को हाथी खा गये. काफी देर उत्पात मचाने के बाद हाथी जंगल की ओर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement