27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को था पेट में दर्द, दे दी सांप काटने की दवा, मौत

धनबाद : पीएमसीएच में सोमवार को 15 साल के एक किशोर की मौत के बाद परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाकर हंगामा किया. उनका कहना था कि बच्चे को पेट में दर्द था, लेकिन डॉक्टर ने एंटी स्नेक वेनम (सर्पदंश की दवा) की सूई लगा दी. इससे दस मिनट के भीतर उसकी मौत हो […]

धनबाद : पीएमसीएच में सोमवार को 15 साल के एक किशोर की मौत के बाद परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाकर हंगामा किया. उनका कहना था कि बच्चे को पेट में दर्द था, लेकिन डॉक्टर ने एंटी स्नेक वेनम (सर्पदंश की दवा) की सूई लगा दी. इससे दस मिनट के भीतर उसकी मौत हो गयी. लेकिन डॉक्टर का कहना है कि मामला सर्पदंश का था. लड़के की स्थिति गंभीर थी. गोवर्द्धन साव कुक हैं. घर के पास ही एक होटल में काम करते हैं.
गिरिडीह के निमियाघाट निवासी गोवर्द्धन साव के पुत्र आनंद साव को पेट दर्द की शिकायत के बाद पीएमसीएच लाया गया. परिजनों ने बताया कि रविवार की रात को आनंद ने परिजनों के साथ खाना खाया था. इसके बाद सोने चला गया. कुछ देर में तबीयत खराब होने लगी. आनंद पेट दर्द की शिकायत कर लोटने लगा. परिजनों ने किसी तरह रात काटी, इसके बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से एक झाड़फूंक कराने वाले के पास ले जाया गया. जहां के चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. सुबह छह बजे परिजन पीएमसीएच लेकर आये. यहां पर पहले तो आधा घंटा तक आनंद तड़पता रहा. इसके बाद इमरजेंसी के चिकित्सकों ने मरीज की जांच की.
चिकित्सक ने बताया सर्पदंश का केस, मंगवाई बाहर से दवा : आनंद के परीक्षण के बाद चिकित्सक ने लक्षण के आधार पर बताया कि बच्चे को सांप ने काटा है. डॉक्टर के कहने पर पिता निजी दवा दुकान से एंटी स्नेक वेनम खरीदकर लाये. सूई लगते ही आनंद बेड पर ही तड़पने लगा. लगभग दस मिनट के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
झाड़फूंक करने वाले का कहते रहे आठ घंटे इंतजार
मौत की सूचना पाकर परिजनों ने गांव के ही एक झाड़फूंक करने वाले बाबा को फोन किया. बाबा ने कुछ देर में धनबाद आने की बात कही. मेडिसिन वार्ड के बाहर बच्चे के शव को रखा गया. सब लगभग आठ घंटे तक इंतजार करते रहे. जब बाबा नहीं पहुंच पाये तो शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.
डॉक्टर ने ले ली बच्चे की जान
पिता गोवर्द्धन साव का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की जान ले ली. बार-बार कहा जा रहा था कि सांप ने नहीं काटा है. सांप काटता तो हम लोग झूठ क्यों बोलते. लेकिन चिकित्सक ने नहीं सुनी. सांप काटता तो काटने की कोई निशानी होती, लेकिन शरीर में ऐसा कहीं दाग नहीं दिखा.
पोस्टमार्टम में बिसरा प्रिजर्व : शाम में बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया. मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला. चिकित्सकों ने बिसरा को प्रिजर्व कर लिया. हालांकि इससे पहले मृत आनंद के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर घंटों अड़े रहे. काफी समझाने-बुझाने पर पोस्टमार्टम को राजी हुए.
मामले की जांच हो रही
लक्ष्ण के आधार पर ही सर्पदंश की दवा बच्चे को दी गयी. मामला सर्पदंश का ही था. बच्चे की हालात गंभीर थी. हालांकि मामले की जांच कर रहे हैं.
डॉ टी हेंब्रम, अधीक्षक, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें