धनबाद: पीएमसीएच में नशा विमुक्ति खोलने का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को केंद्र के संचालन के लिए चिकित्सक व कर्मचारियों का साक्षात्कार लिया गया. इसमें एमबीबीएस चिकित्सक, एएनएम, डाटा इंट्री ऑपरेटर, काउंसेलर, पार्ट टाइम फार्मासिस्ट की बहाली की गयी.
इस बाबत अधीक्षक डॉ के विश्वास ने बताया कि केंद्र के लिए बहाली लंबित थी, जिसे पूरी कर ली गयी है. मेडिकल कॉलेज रांची व जमशेदपुर में अभी नशा विमुक्ति केंद्र नहीं खुला है. जबकि पीएमसीएच में जल्द मरीजों को सेवा मिलने लगेगी. केंद्र में मरीजों के लिए दस बेड लगाये जायेंगे.
कोयलांचल में काफी मरीज : कोयलांचल में नशा करने वालों की संख्या काफी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां से हर दिन करीब चार से पांच मरीज रांची स्थित रिनपास या सीआइपी ले जाये जाते हैं. धनबाद व इससे सटे जिलों में सरकारी स्तर से इस तरह की कोई सेवा नहीं दी जाती है. इस कारण धनबाद में नशा विमुक्ति केंद्र खुलने से मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी सहूलियत होगी.