झरिया थाना क्षेत्र के मानबाद वाटर बोर्ड कॉलोनी में रविवार की रात लाली सिंह (47) को आरोपियों ने पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मृत लाली सिंह के भाई बिल्लू सिह ने कहा है कि मेरी भतीजी के साथ राजेश झा, बिल्लू झा व राकेश झा छींटाकशी कर रहे थे. उसका विरोध भाई लाली सिंह ने किया, जिसके बाद अपराधी घर में घुस आये, महिलाओं के साथ बदसलूकी और लाली सिंह की लाठी, डंडा, तलवार से पिटाई कर हत्या कर दी.