Advertisement
मामा के राजफाश के बाद हर्ष भूमिगत पुलिस गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी
धनबाद : रंजय सिंह हत्याकांड में मामा के स्वीकारोक्ति बयान के बाद डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई धैया निवासी हर्ष सिंह भूमिगत हो गये हैं. पुलिस अब हर्ष की गिरफ्तारी की तैयारी में है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने मंगलवार को अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पुलिस रिमांड में पूछताछ […]
धनबाद : रंजय सिंह हत्याकांड में मामा के स्वीकारोक्ति बयान के बाद डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई धैया निवासी हर्ष सिंह भूमिगत हो गये हैं. पुलिस अब हर्ष की गिरफ्तारी की तैयारी में है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने मंगलवार को अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान मामा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि हर्ष के कहने पर उसने बाढ़ (बिहार) के चंदन शर्मा के साथ मिल कर रंजय की हत्या की.
चंदन भी मामा की तरह हर्ष के साथ रहता था. एसएसपी ने बताया कि चंदन की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस से मदद मांगी गयी है. हर्ष अभी धनबाद में नहीं है. पुलिस हर्ष की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट हासिल करेगी. मामा के बयान में रघुकुल की संलिप्तता की बात नहीं आयी है. रंजय की हत्या की योजना की जानकारी नीरज सिंह (अब स्वर्गीय) को नहीं थी. केस का अनुसंधान अभी जारी है.
साक्ष्य के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस पूछताछ व रिमांड अवधि पूरी होने के बाद मामा को सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. मामा को ट्रांजिट रिमांड पर भोजपुर जेल से धनबाद लाया गया था. जनवरी 2017 में गाड़ी को साइड देने के चक्कर में हर्ष से रंजय का विवाद हुआ था. इसके बाद हर्ष ने मामा व चंदन को रंजय की हत्या का जिम्मा सौंपा. मामा काफी दिनों से हर्ष के साथ रहता था. चंदन भी कुछ सालों से हर्ष के साथ रह रहा था.
मामा ने कहा- हर्ष ने रघुकुल में दी थी पिस्टल
सरायढेला थाना में मामा ने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि गत जनवरी में संजीव के काफिले को साइड नहीं देने के कारण रांगाटांड़ में रंजय ने हर्ष के साथ गाली-गलौज कर पिस्टल सटाकर धमकी दी थी. हर्ष इस कारण गुस्से में थे. हर्ष ने बाढ़ के चंदन शर्मा को कहा कि रंजय ने ऐसा किया है. वह काफी बढ़ गया है. किसी को लगाता नहीं है. उसको मारना है. चंदन ने मामा को बताया कि हर्ष ने कहा है कि रंजय की हत्या करनी है. रंजय विधायक के साथ रहने से बढ़ गया है.
किसी को कुछ बोल देता है. किसी को कुछ नहीं समझता है.मामा का कहना है कि चंदन शर्मा को हर्ष ने बुलाया था. चंदन रघुकुल के स्टाफ क्वार्टर में रहता था. वह भी रघुकुल के स्टाफ क्वार्टर में रहता था. हर्ष ने रघुकुल आकर उसे भी कहा था कि रंजय ने उसके साथ गाली-गलौज की है. रंजय को मार देना है. उसने कहा कि नीरज भइया को बोल दीजिए. तो कहा कि उन्हें बताना नहीं है. क्या मैं तुम्हारा मालिक नहीं हूं. हर्ष ने रघुकुल में आकर ही उसे पिस्टल, मैगजीन व 18 गोली दी.
कहा कि मौका देखो और रंजय को रास्ते से हटा दो. वह और चंदन शर्मा मिलकर रंजय की रेकी करने लगा. 29 जनवरी की शाम रंजय चाणक्य नगर गया था. चंदन शर्मा की लाल रंग की पल्सर बाइक से वह रेकी कर रहा था. रंजय स्कूटी से एक आदमी के साथ आ रहा था. चाणक्य नगर मोड़ पर सड़क में गड्ढा रहने के कारण जैसे ही स्कूटी धीमी हुई वह रंजय को गोली मार दी. वह गिर गया. उसके मरने के बाद भी उसने रंजय को गोली मारी. चंदन ने भी बाइक स्टार्ट कर रंजय पर फायर किया.
हरेंद्र सिंह को लौटायी पिस्टल
मामा का कहना है कि रंजय को गोली मारने के बाद दोनों रघुकुल के बगल होकर सुगियाडीह की ओर निकले. चुनरी वाला गमछा में पिस्टल लपेट कर रख ली थी, जिसे हरेंद्र सिंह को दे दी. दोनों बाइक से मेमको मोड़ गये. चंदन शर्मा बाइक से अपने घर चला गया. वह ऑटो से तेतुलमारी अपने बहनोई श्रीराम सिंह के यहां चला गया. वहां से वह अपने गांव गया. पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. वह भागा फिर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement