Advertisement
स्वच्छ स्टेशनों में 63वें पायदान पर धनबाद, पूर्व मध्य रेलवे में पटना से पिछड़ा धनबाद
धनबाद : देश भर के स्वच्छ स्टेशनों की सूची सोमवार को जारी कर दी गयी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह सूची दिल्ली में रेल भवन में जारी की है. इसमें धनबाद को देश भर में 63वां स्थान मिला है. वहीं जोनल स्तर पर धनबाद को तीसरा स्थान दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे […]
धनबाद : देश भर के स्वच्छ स्टेशनों की सूची सोमवार को जारी कर दी गयी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह सूची दिल्ली में रेल भवन में जारी की है. इसमें धनबाद को देश भर में 63वां स्थान मिला है. वहीं जोनल स्तर पर धनबाद को तीसरा स्थान दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे में यह केवल पटना व दरभंगा जंक्शन से पीछे है.
पटना जंक्शन स्वच्छता में 23वें व दरभंगा 52वें स्थान पर है. धनबाद के लिए राहत की बात यह है कि इस बार यह ए वन श्रेणी के स्टेशनों में दस सबसे गंदे स्टेशनों की श्रेणी से बाहर आ गया है. वर्ष 2016 के पिछले सर्वे में यह इस श्रेणी के स्टेशनों में देश का दूसरा सबसे गंदा स्टेशन था. इस श्रेणी में कुल 75 स्टेशन शामिल हैं.
सबसे स्वच्छ टाटानगर : वहीं झारखंड में धनबाद स्टेशन स्वच्छता के मामले में टाटानगर से पीछे है. टाटानगर बिहार व झारखंड के सबसे स्वच्छ स्टेशन की श्रेणी में पहले स्थान पर है. वहीं देश भर के स्टेशनों में टाटानगर को 18वां स्थान मिला है. बिहार झारखंड में छपरा भी धनबाद से आगे है. इसे 29वां स्थान मिला है.
ए श्रेणी के स्टेशनों में गोमो को 298वां स्थान : ए श्रेणी के स्टेशनों में धनबाद जिले के दूसरे सबसे बड़े स्टेशन गोमो को 298वां स्थान दिया गया है. इस श्रेणी में देश भर के कुल 332 स्टेशन शामिल हैं. गोमो को कुल 588.9 अंक आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement