27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक का नाम बदलने का विरोध, बैरंग लौटे मेयर

बरवाअड्डा : संत निरंकारी चौक बरवाअड्डा का नाम बदल कर महाराजा अग्रसेन चौक करने के लिए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल रविवार की दोपहर लाव-लश्कर के साथ बरवाअड्डा पहुंचे. मेयर के साथ मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के दर्जनों समर्थक फूल, माला एवं महाराजा अग्रसेन चौक लिखा हुआ बोर्ड लेकर आये थे. इसकी सूचना स्थानीय मुखिया के पति अशोक […]

बरवाअड्डा : संत निरंकारी चौक बरवाअड्डा का नाम बदल कर महाराजा अग्रसेन चौक करने के लिए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल रविवार की दोपहर लाव-लश्कर के साथ बरवाअड्डा पहुंचे. मेयर के साथ मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के दर्जनों समर्थक फूल, माला एवं महाराजा अग्रसेन चौक लिखा हुआ बोर्ड लेकर आये थे. इसकी सूचना स्थानीय मुखिया के पति अशोक मंडल एवं भाजपा नेता फणीभूषण मंडल को मिली तो दोनों ने स्थानीय ग्रामीणों एवं बरवाअड्डा पुलिस से संपर्क किया.
इसी बीच निरंकारी मिशन के लोग भी पहुंच गये और विरोध जताने लगे. कहा कि पूर्व से यह चौक संत निरंकारी चौक के नाम से जाना जाता है और बोर्ड भी लगा हुआ है. फिर चौक का नाम बदलने की क्या जरूरत है. यह खबर बरवाअड्डा में देखते ही देखते चारों ओर फैल गयी. स्थानीय नेता एवं ग्रामीण विरोध करने के लिए किसान चौक में एकत्रित होने लगे. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी दिनेश कुमार से कहा कि यदि चौक का नाम बदलने की कोशिश की गयी तो इसका जोरदार विरोध किया जायेगा. किसी हाल में चौक का नाम बदलने नहीं दिया जायेगा.
भाजपा नेता फणीभूषण मंडल ने कहा कि मेयर को जानकारी होनी चाहिए थी कि उक्त चौक संत निरंकारी चौक के नाम से जाना जाता है. मेयर को बिना जानकारी के नहीं आना चाहिए था. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने घटना की पूरी जानकारी मेयर को दी. इसके बाद मेयर अपने समर्थकों के साथ वापस धनबाद लौट गये. अंत में लोगों ने सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण उखड़ा हुआ संत निंकारी लिखा हुआ बोर्ड को पुन: उक्त स्थल पर गाड़ दिया अैर अपने-अपने घर लौट गये.
मनींद्रनाथ मंडल चौक का नाम बदलने का भी हो चुका है प्रयास
ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व मेयर ने मेमको मोड़ स्थित स्व. मनींद्र नाथ मंडल चौक का नाम बदलने का प्रयास किया था. ग्रामीणों के विरोध के कारण इसमें मेयर को सफलता नहीं मिली थी.
मेयर बोले : मैं तो रास्ते में मिल गया था
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि बरवाअड्डा से लौटने के क्रम में मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी चौक के पास मिले. चुकीं इस चौक का नाम पहले से संत निरंकारी के नाम है. फिर यहां दूसरे के नाम से चौक का नामकरण नहीं हो सकता है. ब्रिगेड के पदाधिकारियों को वापस लौटने को कहते हुए मैं भी आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें