धनबादः जीएम मधुरेश कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सेमिनार में आये पूर्व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि लंबी गुड्स ट्रेन चलायी जाये. वैगन में ज्यादा माल लोड हो सके इसके लिए नयी तरह के वैगन का निर्माण कराया जाये.
पलामू में नया लोको आया है जो कि ज्यादा वजन ढो सकता है. साउथ साइड स्टेशन के बारे में सवाल पूछे जाने पर डीआरएम बीबी सिंह ने जवाब दिया कि बरसात के पहले सड़क का काम पूरा कर लिया जायेगा. जिला प्रशासन से डीएवी की तरफ से मार्ग को लेकर बातचीत चल रही है. जैसे ही राज्य सरकार से अनुमति मिल जायेगी वह भी काम को पूरा कर लिया जायेगा.
जीएम ने बताया की पैसेंजर के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ायी जा रही है. रेलवे ने कई ट्रेनों का ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर किया है. लेकिन वहां पर टिकट की बिक्री में बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं कुछ छोटे व बड़े स्टेशनों पर अन्य ट्रेन के ठहराव की व्यवस्था की जायेगी. पूरे जोन से जो भी प्रस्ताव आत है उसे रेलवे बोर्ड को भेजा जाता है. यदि आवश्यकता हुई तो अपने जोन में स्पेशल ट्रेन भी चलायी जायेगी.