Advertisement
पैथोलॉजी में केमिकल खत्म, जांच बंद
धनबाद : पीएमसीएच की पैथोलॉजी में एक बार फिर से केमिकल खत्म हो गये हैं. केमिकल खत्म होने से सरकारी दर पर की जा रही विभिन्न प्रकार की जांच बंद हो गयी हैं. ऐसे में गरीब मरीजों को पीपीपी मोड पर चल रहे एसआरएल जांच केंद्र या बाहरी जांच घरों की ओर रुख करना पड़ […]
धनबाद : पीएमसीएच की पैथोलॉजी में एक बार फिर से केमिकल खत्म हो गये हैं. केमिकल खत्म होने से सरकारी दर पर की जा रही विभिन्न प्रकार की जांच बंद हो गयी हैं. ऐसे में गरीब मरीजों को पीपीपी मोड पर चल रहे एसआरएल जांच केंद्र या बाहरी जांच घरों की ओर रुख करना पड़ रहा है. पिछले पांच दिनों से हर दिन मरीज लौट रहे हैं. वहीं इंडोर में भर्ती मरीजों की भी जांच नहीं हो पा रही है. ऐसे में एक बार फिर से बाहरी जांच घरों की चांदी हो गयी है.
हर दिन दो सौ मरीजों की होती है जांच : पैथोलॉजी में हर दिन लगभग दो सौ मरीजों की जांच होती है. इसमें हीमोग्लोबिन, सुगर, लिपिड प्रोफाइल, सहित 45 महत्वपूर्ण जांच शामिल हैं. सरकारी दर पर बेहद कम चार्ज मरीजों से किया जाता है. मसलन सुगर की जांच दस रुपये में होती है. इसी तरह की अन्य जांच की दर हैं. पहले से ही अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है. मरीजों को बाहर से दवाएं लानी पड़ रही है. अब जांच के लिए बाहर का रुख करना पड़ रहा है.
बैठ कर हाजिरी बना रहे पैथोलॉजी के कर्मी : पैथोलॉजी में केमिकल नहीं होने से जांच कार्य बंद हो गया है. ऐसे में यहां के आधा दर्जन कर्मचारी बैठ कर हाजिरी बना रहे हैं. सुबह में हाजिरी बनाने के बाद कर्मियों के पास कोई काम नहीं रहता है. ऐसे में कर्मी भी केंद्र में नजर नहीं आ रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि यह प्रबंधन का मामला है, वे क्या कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement