धनबाद : सरायढेला स्थित आभूषण दुकान सेनको अंलकार से शनिवार को मोबाइल लेकर भाग रहा एक स्कूटी सवार युवराज सिंह (पिता बलराज सिंह, धनबाद नर्सिंग होम के समीप) पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने पिटाई के बाद उसे सरायढेला थाना पुलिस को सौंप दिया. सरायढेला पुलिस ने रात को छापामारी कर युवराज के साथी किशन कुमार को सरायढेला बापू नगर से स्कूटी समेत धर दबोचा. युवराज की निशानदेही पर नाटकीय तरीके से किशन को पकड़ा गया. यह गिरोह बाइक से घूमकर मोबाइल व चेन झपटता है.
Advertisement
आभूषण दुकान से मोबाइल ले भागते पकड़ाया युवक
धनबाद : सरायढेला स्थित आभूषण दुकान सेनको अंलकार से शनिवार को मोबाइल लेकर भाग रहा एक स्कूटी सवार युवराज सिंह (पिता बलराज सिंह, धनबाद नर्सिंग होम के समीप) पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने पिटाई के बाद उसे सरायढेला थाना पुलिस को सौंप दिया. सरायढेला पुलिस ने रात को छापामारी कर युवराज के साथी किशन कुमार […]
गिरोह से जुड़े हर्षित नामक युवक को भी पुलिस पिछले दिनों मोबाइल चोरी में पकड़ा था. माफीनामा के बाद उसे छोड़ दिया गया था. बताया जाता है कि शनिवार की शाम 5.30 बजे सेनको अलंकार ज्वेलर्स से दो मोबाइल लेकर किशन व युवराज स्कूटी से भागने लगे. दुकानदार के बेटे ने उसका पीछा करना शुरू किया तो वे लोग कोचाकुल्ही की तरफ मुड़ गये. स्कूटी पर पीछे बैठे युवराज ने पैर से मारकर दुकानदार को बेटे को स्कूटी से गिरा दिया. तब उसने उठकर पीछे से युवराज को पकड़ लिया. वहां भीड़ जुट गयी. वहीं स्कूटी लेकर किशन भाग गया. युवराज के जेब से दोनों मोबाइल मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement