सिखों के छठे गुरु हर गोविंद साहेब जी का 423वां प्रकाशोत्सव शुरू
Advertisement
सबद कीर्तन से गूंजा गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा
सिखों के छठे गुरु हर गोविंद साहेब जी का 423वां प्रकाशोत्सव शुरू धनबाद : सिखों के छठे गुरु हरगोविंद साहेब जी का 423वां पावन प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को अमृतसर से आये रागी जत्था भाई कंवलजीत सिंह ने सबद कीर्तन […]
धनबाद : सिखों के छठे गुरु हरगोविंद साहेब जी का 423वां पावन प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को अमृतसर से आये रागी जत्था भाई कंवलजीत सिंह ने सबद कीर्तन से संगत को निहाल किया. धर्म प्रचारक भाई ज्ञानी मान सिंह ने हर गोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. 30 जून को गुरवाणी का पाठ के साथ उनकी जीवनी से बंदों को अवगत कराया जायेगा. एक जुलाई को मुख्य दीवान सजाया जायेगा.
सुबह 11 बजे दीवान सजाया जायेगा. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लंगर का प्रसाद वितरित किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए कमेटी के अध्यक्ष सतपाल सिंह, सचिव रविंदर सिंह सलूजा, मीत प्रधान इंद्रजीत सिंह, मीत सचिव सरदार अमरजीत सिंह दुआ, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चावला, मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह राजपाल, हरभजन सिंह, गुरचरण सिंह, प्रबंधक अमरजीत सिंह आदि सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement