Advertisement
घर में नहीं थे अभिभावक, भाई का दोस्त भगा ले गया किशोरी को
केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के रहनेवाले एक दंपती ने कुस्तौर 10 नंबर के रहनेवाले रघुवीर पासवान पर 16 वर्षीया किशोरी को गायब करने का आरोप लगाते हुए केंदुआडीह पुलिस के हवाले किया है. दंपती किशोरी के बुआ व फुफा हैं. दंपती के अनुसार रघुवीर का उनके घर पहले से आना-जाना था. किशोरी मंगलवार को […]
केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के रहनेवाले एक दंपती ने कुस्तौर 10 नंबर के रहनेवाले रघुवीर पासवान पर 16 वर्षीया किशोरी को गायब करने का आरोप लगाते हुए केंदुआडीह पुलिस के हवाले किया है. दंपती किशोरी के बुआ व फुफा हैं. दंपती के अनुसार रघुवीर का उनके घर पहले से आना-जाना था. किशोरी मंगलवार को रघुवीर के साथ दुपहिया वाहन पर घूमते देखी गयी थी. लड़की के गायब होने का पता तब चला, जब बुधवार की सुबह परिजन गंगा-दामोदर ट्रेन से उतर अपने आवास पहुंचे.
घर पहुंचते ही परिजन लड़की को घर में न देख घर में सो रहे छोटे बेटे को जगा लड़की के बारे में पूछा. छोटे बेटे के अनभिज्ञता जाहिर करने पर आस-पड़ोस में खोज शुरू की. नहीं पता चलने पर रघुवीर को बुलाया. रघुवीर ने स्थानीय लोगों द्वारा दबाव देने पर कहा कि वह आसपास की एक भाजपा नेत्री के यहां उसने किशोरी को पहले पहुंचाया फिर घर पहुंचा दिया है, इसके बाद वह कुछ नहीं जानता. इसके बाद लोगों ने भाजपा नेत्री को फोन कर लड़की को 12 घंटे के अंदर सही सलामत हाजिर करने की मांग की.
हालांकि भाजपा नेत्री रघुवीर की बातों को झूठ बता रही है. परिजनों के अनुसार लड़की घर से 6-7 हजार नगदी के अलावा कुछ जेवर भी अपने साथ ले गयी है. लड़की से परिजनों की बात बुधवार की सुबह लगभग चार से पांच बजे के बीच आखिरी बार हुई थी. उसके बाद से उसका का फोन स्विच ऑफ मिल रहा है. इस मामले में केंदुआडीह पुलिस ने बताया कि रघुवीर को थाना लाया गया है. उससे पूछताछ के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. खबर लिखे जाने तक लड़की के परिजन थाने में जमे थे. आरोपी युवक लड़की के छोटा फुफेरा भाई का दोस्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement