24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननि बोर्ड की बैठक आज हंगामेदार होने के आसार

धनबादः नगर निगम बोर्ड की 26 मई को होने वाली बैठक हंगामेदार होने की संभावना है. क्योंकि पार्षद एकता मंच साफ-सफाई और विकास कार्य के सवाल पर आंदोलनरत है. कई अन्य पार्षद भी दूसरे सवालों को उठाने की तैयारी में हैं. सूत्रों ने बताया कि नगर पालिका से नगर निगम तो बन गया लेकिन उस […]

धनबादः नगर निगम बोर्ड की 26 मई को होने वाली बैठक हंगामेदार होने की संभावना है. क्योंकि पार्षद एकता मंच साफ-सफाई और विकास कार्य के सवाल पर आंदोलनरत है. कई अन्य पार्षद भी दूसरे सवालों को उठाने की तैयारी में हैं. सूत्रों ने बताया कि नगर पालिका से नगर निगम तो बन गया लेकिन उस हिसाब से यहां कोई नयी सुविधा नहीं मिली. ऐसे में होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने का पार्षद विरोध करेंगे. वार्ड नंबर 14 के पार्षद रणजीत कुमार बिल्लू ने बताया कि वे लोग साफ – सफाई के मामले में ठोस कदम उठाये जाने का मामला उठायेंगे.

वार्ड नंबर 30 के पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी कहते हैं कि सदन शांतिपूर्ण ढंग से चले ऐसा उनका मानना है. लेकिन जो टेंडर हो चुके हैं उस पर काम भी शुरू होना चाहिए. पांच अंचलों में सबसे अधिक टैक्स धनबाद से आता है तो यहां सबसे अधिक सुविधा तो मिलनी ही चाहिए. लेकिन अन्य क्षेत्रों को भी अछूता नहीं छोड़ा जाना चाहिए. वार्ड नंबर 26 के पार्षद प्रियरंजन ने कहा कि होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने का विरोध दर्ज करायेंगे.

इसके अलावा 400 मजदूरों को लाने की बात उठायेंगे. वार्ड नंबर 32 के पार्षद मदन महतो ने कहा कि शहर में गंदगी का अंबार है. साफ-सफाई का मुद्दा वे उठायेंगे. अगर इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे लोग आगे की रणनीति तय करेंगे. वार्ड नंबर 20 के पार्षद इम्तियाज खान ने कहा कि वे लोग अपनी मांगों से संबंधी ज्ञापन पहले भी दे चुके हैं. बोर्ड की बैठक में इसे गंभीरता से उठायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें