27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में आधा दर्जन नक्सली पकड़ाये

गिरिडीह पुलिस मोबाइल सर्विलांस से नक्सलियों के लोकेशन पर नजर रख रही थी धनबाद : गिरिडीह व धनबाद जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गुरुवार की शाम को एक महिला सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. चारों को लाकर टुंडी थाना में रखा गया है. पूछताछ के बाद चारों की […]

गिरिडीह पुलिस मोबाइल सर्विलांस से नक्सलियों के लोकेशन पर नजर रख रही थी

धनबाद : गिरिडीह व धनबाद जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गुरुवार की शाम को एक महिला सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. चारों को लाकर टुंडी थाना में रखा गया है. पूछताछ के बाद चारों की निशानदेही पर टुंडी से भी दो लोगों को पुलिस ने एक बोलेरो का साथ पकड़ा है. धनबाद के ग्रामीण एसपी के साथ गिरिडीह पुलिस की टीम नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि उसे माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसमें एक बड़ा माओवादी भी है, जो इनामी व वांटेंड है.
कैसे मिली सफलता : बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों में एक हार्डकोर नक्सली कोलकाता से इलाज कराकर आ रहा था. गिरिडीह पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस से नक्सलियों के लोकेशन पर नजर रख रही थी.
गिरिडीह से एएसपी के नेतृत्व में दर्जन भर पुलिसकर्मियों को धनबाद भेजा गया था. गिरिडीह पुलिस के साथ धनबाद के ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में कुमारधुबी स्टेशन पर पुलिस टीम ने ट्रेन के पिछले हिस्से में एक ही डिब्बा में सवार लोगों को उतारा. रेलवे से संपर्क कर शक्तिपुंज को कुमारधुबी स्टेशन पर लगभग दस मिनट तक रोका गया. चारों को नाटकीय अंदाज में पकड़ कर सभी का चेहरा ढंक दिया गया और चार वाहनों में बैठाकर टुंडी लाया गया. पुलिस गिरफ्त में किसी प्रवीण, गोविंद आदि नक्सली के होने की बात कही जा रही है.
शक्तिपुंज एक्सप्रेस से महिला समेत चार गिरफ्तार
टुंडी से भी दो पकड़ाये दोनों जिला की पुलिस कर रही पूछताछ
चार की निशानदेही पर टुंडी से महिला समेत दो पकड़ाये
गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के आधार पर टुंडी पुलिस ने नावाटांड़ से एक महिला व एक पुरुष को पकड़ा. सूचना के अनुसार शीतलपुर, मनियाडीह का भी प्रवीण कुमार को भी पकड़ा है. पुलिस गिरफ्त में आये सभी उग्रवादी गिरिडीह पुलिस के मोस्ट वाटेंड हैं. गिरिडीह पुलिस को लंबे अरसे से इनलोगों की तलाश थी. गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद नक्सलियों की गिरफ्तारी व पूछताछ की मोनीटरिंग कर रहे हैं. एसपी ने अनुसंधान प्रभावित होने के कारण अभी कुछ बोलने से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें