21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : पार्षद के रवैये से नाराज नगर आयुक्त बैठक छोड़कर चले गये

नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक. 16 प्रस्ताव पारित धनबाद : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. 16 प्रस्ताव पारित तो किये गये, लेकिन कई मुद्दों पर नोक-झोंक भी हुई. नगर आयुक्त के आवास का टेंडर व मुख्य अभियंता की गाड़ी लेने का मामला बैठक में छाया रहा. एक्ट को […]

नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक. 16 प्रस्ताव पारित
धनबाद : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. 16 प्रस्ताव पारित तो किये गये, लेकिन कई मुद्दों पर नोक-झोंक भी हुई. नगर आयुक्त के आवास का टेंडर व मुख्य अभियंता की गाड़ी लेने का मामला बैठक में छाया रहा.
एक्ट को लेकर बहस हुई और नगर आयुक्त बैठक छोड़कर चले गये. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. बैठक में नगर आयुक्त राजीव रंजन, सहायक नगर आयुक्त महेश संथालिया, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, पार्षद अशोक पाल, पार्षद निर्मल मुखर्जी, पार्षद प्रियरंजन, महावीर पासी, विनायक गुप्ता, मौसमी कुमारी, शिव कुमार यादव, नंद लाल पासवान आदि थे.
एक्ट को लेकर शुरू हुआ हंगामा : एक्ट को लेकर हंगामा शुरू हुआ. नगर आयुक्त अावास मरम्मत व मुख्य अभियंता की गाड़ी के मामले को लेकर बहस छिड़ी. पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि आवास मरम्मत का मामला पहले स्टैंडिंग कमेटी में आना चाहिए. इसके बाद ही टेंडर की प्रक्रिया होनी चाहिए. मुख्य अभियंता की गाड़ी क्यों छीन ली गयी. जबकि स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड में मुख्य अभियंता के लिए गाड़ी स्वीकृत की गयी थी. स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड की अवहेलना है.
इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि कुछ प्रशासनिक निर्णय भी लिये जाते हैं. इस पर पार्षद निर्मल मुखर्जी एक्ट का हवाला देने लगे. कहा कि आप सिर्फ अनुपालन पदाधिकारी हैं. स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड में जो निर्णय होता है, उसका अनुपालन करने का अधिकार है. इस पर नगर आयुक्त व पार्षद में बहस शुरू हो गयी. पार्षद निर्मल मुखर्जी के बार-बार एक्ट की बात पर नगर आयुक्त नाराज होकर बैठक छोड़कर चले गये. इस संबंध में नगर आयुक्त राजीव रंजन से पूछने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. बैठक में मुद्दे उठते रहते हैं, यह सामान्य बात है.
ये प्रस्ताव पारित हुए
एप डाउन लोड में हुए 1.61 लाख खर्च के भुगतान की स्वीकृति
बाबूडीह विवाह भवन की साफ-सफाई के लिए प्रतिमाह एक हजार स्वच्छता समिति को देने पर सहमति
ए टू जेड से चल रहे वाद में भुगतान की गयी राशि 1.71 लाख की स्वीकृति
सिटी बस को एक सप्ताह में चालू कराये जाने की स्वीकृति
जहां-जहां पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती की गयी है, वहां पर बिटुमिन्स रोड पर पार्किंग नहीं की जायेगी
नगर निगम में कैंटीन के लिए 5.63 लाख की स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें