24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : जगह-जगह पेड़ गिरे, घंटों बिजली गुल

धनबाद : गुरुवार की शाम आंधी-बारिश में कई जगहों पर पेड़ गिर गये. जबकि बिजली घंटों गुल रही. जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. दिन भर तेज धूप के बाद शाम को मौसम बदलने से लोगों को फील गुड हुआ. बारिश शुरू होते ही नया बाजार सब डिवीजन अंतर्गत बैंक मोड़, मनईटांड़, वासेपुर, पुराना […]

धनबाद : गुरुवार की शाम आंधी-बारिश में कई जगहों पर पेड़ गिर गये. जबकि बिजली घंटों गुल रही. जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. दिन भर तेज धूप के बाद शाम को मौसम बदलने से लोगों को फील गुड हुआ.
बारिश शुरू होते ही नया बाजार सब डिवीजन अंतर्गत बैंक मोड़, मनईटांड़, वासेपुर, पुराना बाजार आदि क्षेत्रों में शाम 5:00 बजे बिजली चली गयी. यही हाल हीरापुर सब डिवीजन का रहा. सरायढेला, जयप्रकाश नगर, बेकारबांध आदि क्षेत्रों प्रभावित हुए. साढ़े दस बजे से बिजली आपूर्ति शुरू हुई. इधर, बरवाअड्डा में गुरुवार को दिन भर बिजली आती-जाती रही.
ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष सिंह ने बताया कि लोड शेडिंग व योजना के तहत काम को लेकर बरवाअड्डा क्षेत्र में बिजली काटी जा रही है.
मटकुरिया में गिरा पेड़ : बारिश के दौरान मटकुरिया कतरास रोड मुख्य मार्ग पर पेड़ गिर जाने से जाम की स्थिति बन गयी. शाम को छह बजे के करीब पेड़ गिर जाने से आवागमन लगभग पूरी तरह ठप हो गया. लगभग डेढ़ घंटे के बाद स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से पेड़ हटाये गये. इसके बाद जाम से लोगों को छुटकारा मिला.
सूरज उगल रहा था आग : मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक धूप-छांव का खेल जारी रहेगा. इस बीच बारिश भी होने की संभावना है.
गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले सुबह में बादलों का डेरा था, लेकिन बादल छंटते ही तेज धूप आ गयी. दिन भर गर्मी व ऊमस से लोग परेशान रहे. इसके बाद शाम सवा पांच बजे झमाझम बारिश से राहत मिली.
केंदुआ : गुरुवार की शाम आंधी के साथ आयी बारिश में केंदुआ गंसाडीह मोड़ के समीप स्वीफ्ट डिजायर कार पर अचानक बरगद का पेड़ गिर गया. संयोग से पेड़ कार के अगले भाग पर गिरा था.
इसमें कार सवार केंदुआ 4 नंबर निवासी शमशेर अंसारी बाल-बाल बच गये. श्री अंसारी घर से खाना खाकर कार से गंसाडीह मोड़ स्थित अपनी दुकान पहुंचे ही थे की उनकी कार पर पेड़ गिर गया. इससे कार का शीशा व अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया है. केंदुआडीह थानेदार ने डोजर मंगवा पेड़ हटवाया, तब जाकर एक घंटे से अवरुद्ध धनबाद-बोकारो मुख्य-मार्ग पर जाम खत्म हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें