नगर निगम में छह करोड़ के शौचालय घोटाले का मामला
Advertisement
कहीं शौचालय में गोइंठा, तो कहीं मिली सूखी लकड़ी
नगर निगम में छह करोड़ के शौचालय घोटाले का मामला धनबाद : नगर निगम में छह करोड़ के शौचालय घोटाले की जांच दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. सूडा के 13 सदस्यीय विशेषज्ञों ने एक दर्जन वार्डों में जाकर शौचालय की जांच की. यहां शौचालयों की स्थिति, लाभुकों से बातचीत आदि कर तथ्य एकत्र […]
धनबाद : नगर निगम में छह करोड़ के शौचालय घोटाले की जांच दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. सूडा के 13 सदस्यीय विशेषज्ञों ने एक दर्जन वार्डों में जाकर शौचालय की जांच की. यहां शौचालयों की स्थिति, लाभुकों से बातचीत आदि कर तथ्य एकत्र किये गये. जांच में पाया गया कि कई शौचालय अधूरे हैं, तो कहीं शौचालय में गोइंठा तो कहीं सूखी लकड़ी रखी हुई है. बता दें कि सरकारी पैसा लेने के बाद भी शौचालय नहीं बनाने, अपने पैसे से शौचालय बनाने के बाद सरकारी पैसा नहीं मिलने व पुराने शौचालय का फोटो दिखाकर सरकारी पैसा उठा लेने सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच दो दिन और की जायेगी.
इन वार्डों में हुई जांच
वार्ड तीन, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 11,17, 18, 19, 21, 22, 36, 37, 39, 40, 42, 43, 45, 46, 48, व 49.
शौचालयों में नहीं मिल रहा पानी
जांच के दौरान कई जगहों पर लाभुकों ने बताया कि पानी के लिए उनके यहां परेशानी हो रही है. निगम की ओर से 43 हजार में शौचालय बनाने का दावा किया गया है. लेकिन अधिकांश शौचालय में पानी का कनेक्शन नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement