28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून आने को ही है और कोयलांचल की बिजली व्यवस्था चौपट

धनबाद : मॉनसून आने को ही है और कोयलांचल की बिजली व्यवस्था चौपट हो गयी है. बरसात में क्या होगा, समझा जा सकता है. 24 घंटे बिजली, अच्छे दिन, गड़बड़ी की त्वरित मरम्मत… जैसी बड़ी-बड़ी बातों के उलट रह-रह कर बिजली कट रही है. अफसर इस पर कड़ा एक्शन नहीं लेते और हमारे जनप्रतिनिधि दुनिया […]

धनबाद : मॉनसून आने को ही है और कोयलांचल की बिजली व्यवस्था चौपट हो गयी है. बरसात में क्या होगा, समझा जा सकता है. 24 घंटे बिजली, अच्छे दिन, गड़बड़ी की त्वरित मरम्मत… जैसी बड़ी-बड़ी बातों के उलट रह-रह कर बिजली कट रही है. अफसर इस पर कड़ा एक्शन नहीं लेते और हमारे जनप्रतिनिधि दुनिया भर के दूसरे कामों में व्यस्त रहते हैं. लोग इस ऊमस भरी गर्मी में त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. पिछले 48 घंटों में शहरी क्षेत्रों में मात्र 24 घंटे ही बिजली रही.

ऊर्जा विभाग की मानें तो बारिश की वजह से डीवीसी ने सभी फीडरों में बिजली कट कर दी थी. कई जगह तार, पोल व पेड़ गिर जाने से भी बिजली देने में परेशानी हुई. शनिवार को भी डीवीसी के गोधर वन ग्रिड में ब्रेकर डाउन हो जाने की वजह से सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक बिजली बाधित रही. इससे धैया, जयप्रकाश नगर, हीरापुर, बेकारबांध समेत कई क्षेत्र प्रभावित रहे.

दो दिन से पाथरडीह ग्रिड में है खराबी : दो दिनों से पाथरडीह ग्रिड में खराबी आने के कारण सरायढेला व आमाघाटा के लोग बिजली संकट झेल रहे है. शुक्रवार को पाथरडीह ग्रिड में इंसुलेटर पंक्चर हो जाने की वजह से सुबह 9:30 से ही बिजली बाधित रही जो शाम को 5:30 आयी. उसके बाद रात में भी बिजली ने परेशान किया. रात भर बिजली का आना-जाना लगा रहा. शनिवार की सुबह 9:00 बजे दोबारा बिजली चली गयी. जो शाम को 4:00 बजे आयी.
संपूर्ण कोयलांचल में बिजली व्यवस्था चौपट, लोग कर रहे त्राहि-त्राहि
ऊर्जा विभाग और डीवीसी के पास हर मौसम में अलग-अलग बहाने
गर्मी में लोड बढ़ जाता है, बरसात में तारों पर पेड़ गिर जाते हैं, ठंड में तकनीकी गड़बड़ी
न अफसरों को मतलब न जन प्रतिनिधियों को जनता की परवाह
नया बाजार में आती-जाती रही बिजली
शनिवार को नया बाजार सब स्टेशन में दिन भर बिजली आती-जाती रही. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि गोधर टू में बारिश की वजह से खराबी आ गयी थी. जिसके कारण ऐसा हुआ. सुबह 10:00 बजे गयी बिजली दोपहर बाद 12:30 बजे आयी. आधा घंटे बाद 1:00 बजे चली गयी और 2:00 बजे आयी. फिर अपराह्न 3:00 बजे बिजली कटने के बाद शाम को 4:00 बजे आयी. उसके बाद स्थिति सामान्य हो गयी.
पेड़ व तार टूटने से भी बिजली रही बाधित
शहर के कई क्षेत्रों में पेड़ व तार टूटने से भी शनिवार को बिजली बाधित रही. पुलिस लाइन, कार्मिक नगर, मटकुरिया रोड आदि इलाकों में तार व पेड़ टूट जाने के कारण बिजली ठप रही. हालांकि शाम 7:30 बजे तक इन इलाकों में आपूर्ति चालू कर दी गयी थी. शुक्रवार की रात मनईटांड़ में रात भर बिजली आती-जाती रही. लोगों का कहना है कि दिन भर थके-मंदे आदमी को रात में चैन की नींद तक मयस्सर नहीं हो रही है.
गुस्साये लोगों ने बिलबेरा सब-स्टेशन में ताला जड़ा, रोकी ट्रांसपोर्टिंग
मधुबन डीजी में हो रहा है काम : जीएम
जीएम आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि लाइटिंग लाइन में शुक्रवार को कड़क के कारण कई जगह फॉल्ट हो गये थे. उसे ठीक कराया गया. मगर मधुबन डीजी में केबल-स्विच के जल जाने से यह परेशानी झेलनी पड़ी. मरम्मत के बाद जल्द ही बिजली बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें