धनबाद: सीबीएसइ के छात्र अब अपने ग्रेड का वेरिफिकेशन कर सकेंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सीबीएसइ दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर चुका है.
इसमें बच्चों को ग्रेड प्वाइंट मिलते हैं. ग्रेड वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड ने एक सकरुलर जारी किया है. इसमें बोर्ड ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स ग्रेड का वेरिफिकेशन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर पब्लिक पोर्टल में जाकर आवेदन करेंगे. इसके लिए छात्र-छात्रओं को अपनी दसवीं कक्षा का रौल नंबर, स्कूल कोड भरना होता है. इसके साथ ही उन्हें प्रति पेपर (विषय) के हिसाब से भुगतान करना होगा.
शुल्क का भुगतान इ-चालान द्वारा होगा. इसमें तुरंत वेरिफिकेशन के लिए 300 रुपये प्रति पेपर के हिसाब से 26 मई तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं 200 रुपये प्रति पेपर के हिसाब से 10 जून तक आवेदन किया जा सकता है. जबकि 500 रुपये प्रति पेपर के हिसाब से भुगतान कर स्टूडेंट्स जांची गयी उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी पास सकते हैं. उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने पहली बार ऑनलाइन आवेदन की यह सुविधा स्टूडेंट्स को उपलब्ध करायी है. जानकार बताते हैं कि समय से परिणाम आने का एक कारण बोर्ड द्वारा ऑन स्क्रीन मार्किग स्कीम है.