Advertisement
रोज एक लाख उत्पादन व 1.25 लाख टन कोयला डिस्पैच करे सभी एरिया : सीएमडी
धनबाद : प्रतिदिन एक लाख टन उत्पादन और 1.25 लाख टन कोयला डिस्पैच करे एरिया प्रबंधन, ताकि कंपनी अपने वार्षिक लक्ष्य को समय पर पूरा कर सके. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह गुरुवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में मुख्यालय व सभी एरिया के जीएम व विभागाध्यक्षों के साथ […]
धनबाद : प्रतिदिन एक लाख टन उत्पादन और 1.25 लाख टन कोयला डिस्पैच करे एरिया प्रबंधन, ताकि कंपनी अपने वार्षिक लक्ष्य को समय पर पूरा कर सके. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह गुरुवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में मुख्यालय व सभी एरिया के जीएम व विभागाध्यक्षों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन टारगेट के मुताबिक कोयला उत्पादन-डिस्पैच कर के ही हम कंपनी को पिछले दिनों हुए नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. बीसीसीएल को फिर से प्रॉफिट-मेकिंग कंपनी बनाने के लिए यह जरूरी है. मौके पर निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक तकनीकी (योजन व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा व निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर के अलावा मुख्यालय व सभी एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे.
वशारी को नहीं मिल रहा कोयला
: रिव्यू मीटिंग में वाशरी डिवीजन के जीएम ने बताया कि वाशरी को पर्याप्त मात्रा में कोयला की आपूर्ति नहीं हो रही है. इस कारण काम-काज प्रभावित हो रहा रहा है. इस पर सीएमडी श्री सिंह ने संबंधित एरिया को पर्याप्त मात्रा में कोयला आपूर्ति के निर्देश दिये.
क्वालिटी व ओबी निकासी पर दिया जोर : सीएमडी श्री सिंह ने क्वालिटी और ओवर बर्डेन (अोबी) निकासी पर जोर दिया. वहीं खराब क्वालिटी के कारण दो एरिया जीएम को फटकार भी लगायी. गत वित्त वर्ष से चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य से कम ओबी निकासी पर नाराजगी जाहिर की. वहीं किन कारणों से किस-किस एरिया में ओबी की निकासी कम हुई, इस पर भी विस्तृत चर्चा की और निकासी में तेजी लाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement